7वां वेतन आयोग: पेंशनधारकों को भी दिवाली गिफ्ट, 6250 रुपए तक बढ़ी पेंशन
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले अपने 62 लाख पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. उनके महंगाई राहत (DR) में भी 5% की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से हरेक पेंशनर के मंथली पेंशन में खासी बढ़ोतरी होगी.
सरकार ने 7वें वेतन आयोग में इस बार सबसे ज्यादा DR बढ़ाया है. (Dna)
सरकार ने 7वें वेतन आयोग में इस बार सबसे ज्यादा DR बढ़ाया है. (Dna)
केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले अपने 62 लाख पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. उनके महंगाई राहत (DR) में भी 5% की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से हरेक पेंशनर के मंथली पेंशन में खासी बढ़ोतरी होगी. अनुमान के मुताबिक 1 पेंशनर की मंथली पेंशन में 450 रुपए से 6250 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी.
सबसे ज्यादा बढ़ा DR
आपको बता दें कि जी बिजनेस डिजिटल ने सबसे पहले यह खबर दी थी कि इस बार महंगाई राहत में 5% की बढ़ोतरी होगी. एजी आफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि सरकार ने 7वें वेतन आयोग में इस बार सबसे ज्यादा DR बढ़ाया है.
9000 रुपए है न्यूनतम पेंशन
हरीशंकर तिवारी ने बताया कि DR बढ़ने से 9000 रुपए न्यूनतम पेंशन पाने वालों की पेंशन में 450 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जिनकी पेंशन 1 लाख 25 हजार रुपए महीना है. उनकी पेंशन में 6250 रुपए महीने की बढ़ोतरी होगी.
TRENDING NOW
2017 में बढ़ी थी पेंशन
हरीशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार ने 2017 से ही न्यूनतम पेंशन/ फैमिली पेंशन भी 9000 रुपए महीना तय कर रखी है. इसके आलावा क्षतिपूर्ति की रकम भी बढ़ाकर अब दोगुना कर दी गई थी. क्षतिपूर्ति रकम 10.15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25.35 लाख रुपये कर दी गई थी.
ऐसे कैलकुलेट होता है DR
> जून 2019 : AICPI-316
> कुल 12 महीने : 3673 (301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314+316)/12)-(261.4)*100/ 261.4)
> DR में बढ़ोतरी : 17%-12%=5%
3 साल में सबसे ज्यादा फायदा
इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को भी DA में 3 साल में सबसे ज्यादा हाइक मिला है. अभी सरकारी कर्मचारियों का DA 12 प्रतिशत है. और यह अधिकतम 3% बढ़ा है. लेकिन इस बार 5% DA बढ़ा है. इस बढ़ोतरी से 7वां वेतनमान पा रहे कर्मचारी की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए महीना तक इजाफा होगा.
02:48 PM IST