7th CPC DA hike: इस राज्य में भी सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, महंगाई भत्ता 11.25% से बढ़कर 21.50% हुआ
7th CPC DA hike latest news: केंद्र सरकार ने इस महीने करीब 18 महीने से फ्रीज केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA) बढ़ाने का फैसला किया था. केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को दी जाने वाली महंगाई राहत बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी गई.
(Representational Image)
(Representational Image)
7th CPC DA hike latest news: केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारें भी कोरोना के चलते फ्रीज महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) जारी करने का एलान कर रही हैं. राजस्थान, हरियाणा के बाद अब कर्नाटक सरकार (Karnataka government) ने भी महंगाई भत्ते (DA) की अतिरिक्त किस्तें जारी करने का एलान किया. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते को जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए मौजूदा 11.25 फीसदी से संशोधित करके 21.5 फीसदी कर दिया. कर्नाटक सरकार ने भी कोविड 19 महामारी से पैदा हुए हालात के चलते डीए बढ़ोतरी की किस्तें रोक दी थीं.
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा है, ''सरकार को एक जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते (DA) की अतिरिक्त किस्तें जारी करते हुए प्रसन्नता है. इसके मुताबिक, राज्य सरकार के कर्मचारियों को 2018 के संशोधित पे स्केल में देय महंगाई भत्ते की दरों को बेसिक पे के मौजूदा 11.25 फीसदी को एक जुलाई, 2021 से संशोधित करके 21.50 फीसदी किया जाएगा.''
पेंशनर्स को भी मिली राहत
कर्नाटक सरकार ने 1 जुलाई, 2021 से राज्य सरकार के पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स और सहायता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के पेंशर्स या फैमिली पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दरों को मौजूदा 11.25 फीसदी से बढ़ाकर 21.50 फीसदी करने का भी एलान किया है. पेंशन या फैमिली पेंशन का भुगतान राज्य की कंसॉलिडेटेड फंड से किया जाता है.
इन रिटायर्ड कर्मियों पर भी होगा लागू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
कर्नाटक सरकार ने कहा कि ये आदेश UGC/AICTE/ICAR के वेतनमान पर रिटायर्ड कर्मचारियों पर भी लागू हैं. इसमें कहा गया है कि ये आदेश फुल टाइम सरकारी कर्मचारियों, जिला पंचायतों के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के फुल टाइम पर लागू होंगे, जो रेगुलर टाइम पे स्केल पर हैं.
हरियाणा और राजस्थान सरकार ने भी बढ़ाया डीए
केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा और राजस्थान सरकार ने भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का एलान किया. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी. इसमें 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को फ्रीज डीए की बढ़ोतरी भी शामिल है. इससे पहले, राजस्थान सरकार ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की मंजूरी दे दी थी.
केंद्र सरकार कर चुकी है एलान
केंद्र सरकार ने करीब 18 महीने से फ्रीज कर्मचारियों की डीए (DA) बढ़ाने का फैसला इस महीने किया था. कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की मंजूरी दी. कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत (DR) की तीन अतिरिक्त किस्तें फ्रीज कर दी थी. यह किस्त 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय थीं.
(Input: PTI)
11:41 AM IST