7th Pay commission: पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने DR बढ़ाने का आदेश किया जारी; चेक कीजिए डिटेल
7th Pay commission latest news: सरकार ने पेंशनर्स/ फैमिली पेंशनर्स दी जाने वाली महंगाई राहत को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर बेसिक पेंशन/फैमिली पेंशन का 28 फीसदी करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
(Representational)
(Representational)
7th Pay commission: देश के करीब 65 लाख केंद्रीय पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने पेंशनर्स को महंगाई राहत (Dearness Relief) बढ़ाने का आदेश जारी किया है. इससे पिछले साल जनवरी से रुकी पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 14 जुलाई 2021 को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ता/महंगाई राहत जारी करने का एलान किया था. कैबिनेट के इस फैसल पर अमल करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ पेंशनर्स एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए यह आदेश जारी किया है.
डिपार्टमेंट का यह आदेश आर्म्ड फोर्सेस, आल इंडिया सर्विसेज और रेलवे के पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स के लिए भी है. सरकार ने पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर बेसिक पेंशन/फैमिली पेंशन (अतिरिक्त पेंशन/फैमिली पेंशन शामिल) का 28% करने के आदेश 22 जुलाई 2021 को जारी कर दिए हैं. यह मौजूदा 17 फीसदी के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है.
कोविड महामारी में फ्रीज था DR
कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात को देखते हुए सरकार ने केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते के साथ-साथ पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की तीन अतिरिक्त किस्तों, जो 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से देय थी, पर रोक लगा दी गई थी.
तीन किस्तों में भुगतान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब सरकार ने पेंशनर्स/ फैमिली पेंशनर्स दी जाने वाली महंगाई राहत को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर बेसिक पेंशन/फैमिली पेंशन का 28 फीसदी करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस बढ़ोतरी में 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को देय अतिरिक्त किस्तों को शामिल कर दिया गया है. यहां ध्यान देने वाली बात य है कि 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई राहत की दर बेसिक पेंशन/फैमिली पेंशन के 17 फीसदी पर बरकरार रहेगी.
11:54 AM IST