MCLR Hike: RBI ने नहीं बढ़ाया Interest Rate, इसके बावजूद 3 सरकारी ने बैंकों ने महंगा कर दिया लोन
MCLR Hike News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 10 अगस्त को पेश अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) को 6.50% पर बरकरार रखा है. इसके बावजूद सरकारी बैंकों ने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है.
बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ाईं. (Image- Freepik)
बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ाईं. (Image- Freepik)
MCLR Hike News: सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और केनरा बैंक (Canara Bank) समेत कई सरकारी बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) लोन रेट में 0.1% तक की बढ़ोतरी की है. बैंकों के इस कदम से एमसीएलआर से जुड़ी मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 10 अगस्त को पेश अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो (Repo Rate) को 6.50% पर बरकरार रखा है. इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के अलग-अलग बैंकों ने एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. एमसीएलआर से जुड़ी EMI बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- Cold Storage: इस बिजनेस के लिए किसानों को मिलेंगे ₹6.50 लाख
12 अगस्त से लागू होगी नई दरें
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बीओबी (BOB) ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को संशोधित कर 8.70% किया गया है. यह अभी 8.65% है. नई दरें 12 अगस्त से प्रभावी होंगी. केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी एमसीएलआर में 0.05% की बढ़ोतरी की है. यह अब बढ़कर 8.70% हो गई है. नई दर 12 अगस्त से प्रभावी होगी.
सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य लेंडर्स बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने एमसीएलआर (MCLR) में 0.10% की बढ़ोतरी की है. बीओएम ने शेयर बाजार को बताया, इसके साथ ही एक साल की एमसीएलआर 8.50% से बढ़कर 8.60% हो गई है. संशोधित दरें 10 अगस्त से प्रभावी हैं.
ये भी पढ़ें- खराब क्वालिटी प्रोडक्ट्स के आयात पर लगेगी लगाम, सरकार लगाएगी 60 Quality Control Orders, जानिए डीटेल्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Onion Price Hike: त्योहारी सीजन में नहीं रुलाएगा प्याज, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, कंट्रोल में रहेंगे दाम
06:19 PM IST