खुशखबरी! इस सरकारी कंपनी में 6400 वैकेंसी, इन पदों पर होंगी भर्तियां
Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 6400 वैकेंसी है. सरकार की योजना इन वैकेंसी को भरने की है.
ईएसआईसी की 6,400 वैकेंसी को भरने की योजना. (File Photo)
ईएसआईसी की 6,400 वैकेंसी को भरने की योजना. (File Photo)
Government Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 6400 वैकेंसी है. सरकार की योजना इन वैकेंसी को भरने की है. श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ESIC की 6,400 वैकेंसी को भरने की योजना है. इसमें 2,000 से अधिक पद चिकित्सकों और टीचिंग फैकल्टी के हैं. श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ESIC पारामेडिकल की नौकरियों के लिए स्किल आधारित ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने की दिशा में भी काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि 10 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किए गए हैं.
इन पदों पर होगी भर्तियां
श्रम मंत्री ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ईएसआईसी ने 6,400 वैकेंसी को भरने की योजना बनाई है, जिसमें 2,000 से अधिक डॉक्टर और टीचिंग फैकल्टी के पद शामिल हैं. बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार की ‘निर्माण से शक्ति’ (Nirman Se Shakti) पहल के तहत देश भर में 100 बिस्तरों वाले 23 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, बाकी पैसे देगी सरकार, हर महीने होगी बंपर कमाई
श्रमिकों को घर के नजदीक मिलेगी मेडिकल सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्री ने कहा, हम 60 से अधिक डिस्पेंसरी बना रहे हैं जो बीमित श्रमिकों और उनके आश्रितों को उनके घर के आसपास क्वालिटी मेडिकल केयर सर्विस देना सुनिश्चित करेंगे. केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारी सेवाएं व्यापक आबादी के लिए उपलब्ध हों. हम अपने देश के श्रमिकों के लिए चिकित्सा सेवाओं तक आसान पहुंच के लिए एक बुनियादी ढांचा तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसमें ESIC की ही बड़ी भूमिका है.
उन्होंने कहा, ESIC के तहत देश भर में कवरेज देने पर काम कर रहे हैं और लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर और क्षमताओं का निर्माण कर रहे हैं. हमने भारत के तीन शहरों में ESIC अस्पतालों में कैथ लैब शुरू की है. बड़े स्तर प्रिवेंटिव हेल्थकेयर प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए ESIC ने 15 इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप शुरू किए हैं. अब अस्पताल में कामगार नहीं आते हैं,बल्कि ESIC अब श्रमिकों के पास उनके वर्कप्लेस तक पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी के साथ शुरू करें मुनाफा वाला ये बिजनेस, एक बार लगाएं पैसा, 10-15 साल तक आराम से कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
03:01 PM IST