इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
आम तौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी कंपनी को कर्मचारी एक बार छोड़कर चला जाए, तो वापस उसी कंपनी में आ जाए.
आम तौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी कंपनी को कर्मचारी एक बार छोड़कर चला जाए, तो वापस उसी कंपनी में आ जाए. कुछ लोग आ भी जाते हैं, लेकिन अधिकतर लोग जिन वजहों से कंपनी को छोड़ते हैं, उसे हमेशा याद रखते हैं और वापस उस कंपनी में नहीं जाते. खैर, नैस्डैक-लिस्टेड अमेरिकी आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) के साथ ऐसा नहीं है. कंपनी का दावा है कि उनके करीब 13 हजार कर्मचारी कंपनी में वापस लौट आए हैं.
इन कर्मचारियों के वापस आने पर कंपनी के सीईओ रवि कुमार ने खुशी जताते हुए कहा है कि कंपनी का जोश वापस आ गया है. उनका कहना है कि कंपनी अपनी तमाम चुनौतियों से उबर गई है. इसी के साथ अब यह कंपनी विकास की ओर बढ़ रही है और इसमें स्थिरता लौट रही है. तीसरी तिमाही में ही कॉग्निजेंट से कुल करीब 3800 एम्प्लॉई जुड़े हैं.
'कंपनी का जादू वापस आया'
वित्त वर्ष 2024 के तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद रवि कुमार ने कहा कि हमारे आस-पास कंपनी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वह बोले आप लिंक्डइन ट्रैफिक भी देख सकते हैं जो कंपनी के बारे में खूब बात कर रहा है, क्योंकि कंपनी का जादू वापस आ चुका है. रवि कुमार का कहना है कि जो पहले कॉग्निजेंट में काम कर चुके हैं, वह अब वापस आ रहे हैं. अगले साल से कंपनी बड़े पैमाने पर कैंपस में भी जाने की प्लानिंग कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल पर भी जोर दे रही है. रवि कुमार ने बताया कि कॉग्निजेंट कंपनी हर साल करीब 20 लाख लाइन कोड बनाने के लिए एआई एल्गोरिदम और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है. यह दिखाता है कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एआई की कितनी अहम भूमिका है.
08:46 PM IST