'काबिल' होने के बावजूद नहीं मिलेगी Job, मत कर देना ये 5 गलतियां, देखते ही रिजेक्ट होते हैं ऐसे Resume!
Written By: कुमार सूर्या
Mon, Nov 04, 2024 05:22 PM IST
Top Mistakes in Resume: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो एक अच्छा रिज्यूमे बनाना इसकी पहली सीढ़ी होती है. नौकरी का आवेदन देने के लिए किसी भी कंपनी के HR के पास सबसे पहले आपका Resume ही पहुंचता है. ऐसे में अगर आपने अपना रिज्यूमे सही तरीके से नहीं बनाया है, तो कई बार काबिल होने के बावजूद आपको आपकी पसंद की नौकरी नहीं मिल पाती है. आइए आपको बताते हैं 5 ऐसे ही बड़े मिस्टेक, जिन्हें कंपनियां कभी गलती से भी नजरअंदाज नहीं करती हैं.
1/5
गलत कॉन्टैक्ट
2/5
टाइपो या ग्रामर की मिस्टेक
TRENDING NOW
3/5
ओवर-क्वालिफाइड होना
जी हां, सिर्फ कम योग्यता नहीं ओवर क्वालिफाइड होने के कारण भी कई बार कंपनियां आपको नौकरी पर नहीं रखती हैं. इस कारण से Resume बनाते समय उस नौकरी से जुड़े स्किल्स और एक्सपीरिएंस की डीटेल्स ही रिज्यूमे में दें. हालांकि, इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप अपने Resume में जरूरी जानकारियों को लेकर झूठ बोलें या साक्ष्य छुपाएं.
4/5
खराब फॉर्मेट
Resume बनाते समय जिस एक बात का आपको सबसे पहले ध्यान रखना होता है, वो एक सही फॉर्मेट. अलग-अलग इंडस्ट्री में नौकरी का आवेदन देते समय पॉपुलर फॉर्मेट अलग होता है. ऐसे में नौकरी का आवेदन देने के पहले अपने Resume के लिए एक ऐसा फॉर्मेट चुनें, जो कि आपको प्रोफेशनल दिखाए. आपका Resume बिल्कुल साफ-सुथरा और पढ़ने में आसान होना चाहिए.
5/5