Layoff: कभी कर्मचारियों को गिफ्ट में दी थी BMW कार, अब इस कंपनी ने की बड़ी छंटनी, जानिए कितने लोगों को निकाला
चेन्नई की SaaS कंपनी Kissflow ने हाल ही में एक बड़ी छंटनी (Layoff) की है. इससे करीब 40-50 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. ये वही कंपनी है जिसने अपने कर्मचारियों को BMW कार गिफ्ट में दी थी.
चेन्नई की SaaS कंपनी Kissflow ने हाल ही में एक बड़ी छंटनी (Layoff) की है. यह कंपनी सॉफ्टवेयर को सर्विस की तरह दूसरी कंपनियों को देने का बिजनेस करती है. इस कंपनी ने करीब 15 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया (Job Cut) है. खबरों के मुताबिक इससे करीब 40-50 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
निकाले गए कर्मचारी सेल्स, मार्केटिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम के हैं, जिनकी नौकरी कुछ प्रोडक्ट बंद होने और एनु्अल परफॉर्मेंस रिव्यू के बाद गई है. बताया जा रहा है कि 20-25 लोग तो इसलिए बेरोजगार हो गए, क्योंकि कंपनी का फोकस लैंड मोशन प्रोक्योरमेंट से एक्सपैंड मोशन पर शिफ्ट हुआ है. वहीं करीब 20 लोगों की नौकरी एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के चलते गई है, जो कंपनी में हर 2-3 साल में एक बार होता है.
कभी कर्मचारियों को गिफ्ट दी थी BMW कार
ये वही कंपनी है जिसने करीब दो साल पहले कंपनी के 5 सीनियर एग्जिक्युटिव्स को उनके बेहतरीन काम के लिए बीएमडब्ल्यू की 5 सीरीज कारें गिफ्ट में दे दी थीं. कर्मचारियों को यह कारें लंबे वक्त से कंपनी से जुड़े रहने और कंपनी को तगड़ा बिजनेस दिलाने के चलते दी गई थीं. बता दें कि इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपये से भी अधिक है.
400 कर्मचारी थे कंपनी में
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी में करीब 400 कर्मचारी पे-रोल पर थे. यानी अब इनकी संख्या करीब 350 ही रह जाएगी. कंपनी ने जिन लोगों को निकाला है वह भारत, अमेरिका और यूएई लोकेशन से हैं, जिनमें अधिकतर भारत से हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इसके 160 देशों में 10 हजार से भी अधिक ग्राहक हैं. साल 2012 में शुरू हुई इस कंपनी के चेन्नई, अमेरिका और दुबई में ऑफिस हैं. कंपनी के फाउंडर और सीईओ Suresh Sambandam हैं.
निकाले गए कर्मचारियों को क्या मिल रहा?
इस कंपनी से जितने भी लोग निकाल गए हैं, बताया जा रहा है कि उनमें से 90 फीसदी लोगों को दूसरी कंपनियों से ऑफर मिल चुके हैं. वहीं कंपनी की तरफ से हर उस कर्मचारी के सेवरेंस दिया जा रहा है, जिसकी नौकरी प्रभावित हुई है.
02:00 PM IST