TV के बिल से हैं परेशान? तो अब बिना सेट-टॉप बॉक्स के देखे सकेंगे फ्री में इतने सारे चैनल्स, BIS ने जारी की नई क्वालिटी स्टैंडर्ड
Watch TV without Set-up Box: BIS ने 3 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस- डिजिटल टीवी रिसीवर, USB Type C चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड की अनाउंसमेंट कर दी है.
Watch TV without Set-up Box: टेलीविजन आज के समय में हर किसी के घर में है,जिसमें हर कोई अपने पसंदीदा चैनल्स को देखता है. पहले के समय में एंटीना से या फिर दूसरे के घरों से सिंगनल चुराकर टीवी देखी जाती है. लेकिन धीरे-धीरे सुविधाएं आईं. अब एंटीना की घर-घर Set-Up बॉक्स लग गए हैं. इन सेटअप बॉक्स को अलग-अलग कंपनियों ने पेश किया है. चाहें फिर Dish TV हो या फिर Tata Sky. इन सभी के दाम भी इतने बढ़ गए हैं, कि लोगों का जेब खर्च बढ़ गया है. लेकिन BIS ने इसका सॉल्यूशन निकाल लिया है. अब आप बिना सेटअप बॉक्स के भी टीवी देख सकते हैं. BIS ने 3 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस- डिजिटल टीवी रिसीवर, USB Type C चार्जर और वीडियो सर्विलांस सिस्टम (VSS) के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड की अनाउंसमेंट कर दी है.
बिना Set-Up Box देखें टीवी
भारत सरकार की उपभोक्ता मंत्रालय ने डिजिटल टीवी रिसीवर के लिए इंडियन स्टैंडर्ड IS 18112:2022 स्पेसिफिकेशन्स की अनाउंसमेंट की है, इसका मतलब देश में लॉन्च होने वाले सभी डिजिटल टीवी रिसीवर को इस मानक से सर्टिफाइड होने की जरूरत है. टीवी निर्माताओं को अपने डिजिटल टीवी रिसीवर को इस नए भारतीय स्टैंडर्ड से सर्टिफाइड किया जाएगा, ताकि फ्री-टू एयर टीवी और रेडियो चैनल को किसी भी डिश एंटीना और LNB माउंट के साथ कनेक्ट करने पर ग्राहक एक्सेस कर सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उपभोक्ता मंत्रालय का कहना है कि डिजिटल टीवी रिसीवर के लिए ये मानक सरकार द्वारा प्रसारित किए जाने वाले नॉलेज चैनल्स, स्कीम, दूरदर्शन के एजुकेशनल कंटेंट, भारतीय कल्चर पर आधारित प्रोग्राम को दिखाए जाने के लिए होगा, ताकि देश के सभी लोग इन्हें फ्री में एक्सेस कर सके.
फिलहाल टीवी देखने वाले दर्शक सेट-अप बॉक्स को खरीदकर टीवी देखते हैं. सेट-अप बॉक्स के जरिए ही यूजर्स अपने टीवी में फ्री और पेड चैनल्स का फायदा उठा सकते हैं. नए स्टेंडर्ड आने के बाद से सरकारी चैनल दूरदर्शन के जरिए एनालॉग ट्रांसमिशन किए जाएगा, जिससे यूजर्स डायरेक्ट टीवी में एक्सेस कर सकेंगे. इसके लिए सेट-टॉप बॉक्स की कोई जरूरत नहीं होगी.
सभी डिवाइस के लिए जरूरी होगी USB Type-C
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे कि मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, नोटबुक आदि के लिए ग्लोबल स्टैंडर्ड IEC 62680-1-2:2022 के तर्ज पर भारतीय स्टैंडर्ड मानक IS/IEC 62680-1-3:2022) को मंजूरी दी है. अब इन डिवाइसेज के लिए इसी मानक पर आधारित USB Type C कनेक्टर दिए जाएंगे. इस मानक को मंजूरी मिलने के बाद यूजर्स को कई चार्जर रखने से आजादी मिल जाएगी.
05:08 PM IST