Union Budget 2023: वित्त मंत्री के ऐलान से TV की कीमतों में आएगी भारी गिरावट, जानिए कितने कम होंगे दाम
Union Budget 2023-24: स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चर्ड टीवी सेट के दाम 3,000 रुपये तक घट सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयात किए जाने वाले कलपुर्जों पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) को 5 प्रतिशत से घटाकर आधा यानी 2.5 फीसदी कर दिया है.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री के ऐलान से TV की कीमतों में आएगी भारी गिरावट, जानिए कितने कम होंगे दाम (Reuters)
Union Budget 2023: वित्त मंत्री के ऐलान से TV की कीमतों में आएगी भारी गिरावट, जानिए कितने कम होंगे दाम (Reuters)
Union Budget 2023-24: स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चर्ड टीवी सेट के दाम 3,000 रुपये तक घट सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयात किए जाने वाले कलपुर्जों पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) को 5 प्रतिशत से घटाकर आधा यानी 2.5 फीसदी कर दिया है. उद्योग की कुछ कंपनियों का कहना है कि ‘ओपन सेल’ के घटकों पर सीमा-शुल्क में कटौती से टीवी के दाम करीब 5 प्रतिशत कम हो सकते हैं. एलईडी टीवी सेट की मैन्युफैक्चरिंग लागत में 60 से 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा ओपन सेल पैनल का होता है और ज्यादातर टीवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां इन पैनलों का आयात करते हैं.
सरकार के फैसले से सेक्टर की बढ़ोतरी होगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ‘‘टेलीविजन के विनिर्माण में वैल्यू एडिशन को बढ़ावा देने के लिए टीवी पैनल के ओपन सेल के हिस्सों पर बुनियादी सीमा शुल्क को घटाकर 2.5 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया जाता है.’’
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (CEAMA) के अध्यक्ष एरिक ब्रेगैंजा ने कहा कि इस कदम से सेक्टर की बढ़ोतरी होगी और घरेलू स्तर पर वैल्यू एडिशन होगा. उन्होंने कहा कि यह उद्योग के लिए एक अच्छा कदम है और इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा.
5 फीसदी तक कम होंगे टीवी सेट के दाम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारतीय बाजार में थॉमसन, कोडक और व्हाइट-वेस्टिंगहाउस जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लिए लाइसेंस रखने वाली सुपर प्लास्ट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं संस्थापक अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि इस कदम से टीवी सेट के दाम 5 फीसदी तक कम हो जाएंगे.
सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुनील नैय्यर ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से टेलीविजन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.
टैक्स में कटौती से मांग और खपत में भी होगी बढ़ोतरी
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि मध्यम और उच्च वर्ग दोनों के लिए टैक्स में कटौती की गई है जिससे टैक्सपेयर के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा और इसके परिणामस्वरूप मांग और खपत बढ़ेगी.
हायर अप्लाइंसेस इंडिया के अध्यक्ष सतीश एन एस ने कहा कि सीमा शुल्क में कटौती से विनिर्माताओं को तो लाभ होगा ही, कई उपभोक्ताओं किफायती दर पर टेलीविजन खरीद पाएंगे जिससे उनकी जीवनशैली बदलेगी.
08:25 PM IST