Tech Tip: कैसे चुनें अपने घर के लिए परफेक्ट TV,जानिए स्क्रीन साइज के अलावा और किन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको भी टीवी की इस वाइड रेंज से परफेक्ट टेलीविजन का चयन करने में मुश्किल आ रही है, तो जानिए ऐसे ही कुछ बेसिक फीचर के बारे में जो टीवी खरीदते समय आपके काम आएंगे.
स्मार्ट टीवी
स्मार्ट टीवी
स्मार्ट टीवी लेने से पहले सिर्फ स्क्रीन साइज पता होना ही काफी नहीं है. बाजार में कई तरह के टीवी हर रेंज में मौजूद हैं. टीवी की दुनिया हर दिन अपग्रेड हो रही है. हर दिन टेक्नोलॉजी में कुछ नया जुड़ता है. लेकिन इतने फीचर के साथ परफेक्ट बजट फ्रेंडली टीवी का चयन कर पाना भी थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप कुछ बेसिक बातों का ध्यान रख सकते हैं.
1. स्क्रीन साइज
आपको अपने घर और रूम के साइज के हिसाब से ही टीवी लेना चाहिए. इसका आकार ना तो बहुत बड़ा हो ना ही बहुत छोटा. एक आदर्श टीवी का साइज पता करने के लिए एक आसान सा तरीका भी होता है. इसके लिए आप जिस जगह पर बैठकर टीवी देखते हैं उस जगह से टीवी की दूरी को पहले इंच में माप लें, इसके बाद इसे 3 से भाग कर दें. अब जो दूरी निकल कर आएगी उतने साइज का टीवी आप ले सकते हैं. वहीं अगर आप 4k अल्ट्रा एचडी टीवी ले रहे हैं तो आपको टीवी की दूरी को 1.5 से भाग करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. रिफ्रेश रेट
टीवी में आपको अक्सर 60hz, 100hz जैसे टर्म सुनने को मिलते होंगे. इस हर्ट्ज रेट का मतलब होता है कि आपका टीवी एक सेकंड में कितनी बार रिफ्रेश हो रहा है. ये रिफ्रेश रेट जितनी अधिक होगी उतना बेहतर एक्सपीरियंस आपको मिलता है. अगर आपने पुरानी टीवी को मोबाइल से स्क्रीन रिकॉर्ड करते समय कैमरा पर आती लाइनें जरूर देखी होंगी. ये कम रिफ्रेश रेट के कारण ही होती हैं.
3.एचडीएमआई कनेक्शन
अगर आप स्मार्ट टीवी ले रहे हैं और उसमें गेम आदि भी खेलना चाहेंगे तो एचडीएमआई पोर्ट के कितने स्लॉट दिए गए हैं ये जरूर चेक करें. क्योंकि आपको अलग-अलग डिवाइस कनेक्ट करने के लिए टीवी में ज्यादा पोर्ट की जरूरत होगी.
4. साधारण टीवी या स्मार्ट टीवी
आजकल हर घर में wifi connection मौजूद होता है. इसके अलावा इंटरनेट पैक का उपयोग लगभग सभी करते हैं. स्मार्ट टीवी लेना ऐसे में एक बेहतर विकल्प बन जाता है क्योंकि आपको एक हे जगह पर इंटरनेट और टीवी दोनों का एक्सेस मिल जाता है. आप youtube, netflix, amazon prime जैसे प्लेटफॉर्म का लाभ टीवी पर ही उठा सकते हैं.
07:42 PM IST