Samsung का बड़ा धमाका! उतारने जा रहा है AI टेलीविजन की नई रेंज, मिलेंगे चौकाने वाले फीचर्स
भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग 17 अप्रैल, 2024 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित टेलीविजन की अपनी नई रेंज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
Samsung का बड़ा धमाका! उतारने जा रहा है AI टेलीविजन की नई रेंज, मिलेंगे चौकाने वाले फीचर्स
Samsung का बड़ा धमाका! उतारने जा रहा है AI टेलीविजन की नई रेंज, मिलेंगे चौकाने वाले फीचर्स
Samsung AI Televisions: भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग 17 अप्रैल, 2024 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित टेलीविजन की अपनी नई रेंज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. सैमसंग का ये लेटेस्ट टीवी एआई पर फोकस होगा. जब सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपने गैलेक्सी एस 24 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे तो गैलेक्सी एआई प्रमुख चर्चा का विषय था. कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने घरेलू उपकरणों के लिए बेस्पोक एआई सहित अपने अन्य उत्पादों में एआई सुविधाएं शुरू की हैं.
AI टीवी की नई रेंज की बुकिंग शुरू
सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी एस24 सीरीज़ के साथ अपने स्मार्टफोन के लिए गैलेक्सी एआई और इस हफ्ते की शुरुआत में अपने घरेलू उपकरणों के लिए बेस्पोक एआई लॉन्च किया था. सैमसंग की Neo QLED 8K सीरीज, Neo QLED 4K सीरीज और OLED सीरीज इस साल AI द्वारा संचालित होने की संभावना है. सैमसंग ने भारत में AI टीवी की नई रेंज की बुकिंग शुरू कर दी है. कस्टमर सैमसंग.कॉम और सैमसंग शॉप ऐप पर 5000 रुपये की पेमेंट कर सैमसंग एआई टीवी का ऑर्डर कर सकते हैं. जो कस्टमर सैमसंग के नए एआई-पावर्ड टीवी का प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा.
15000 रुपये का मिलेगा लाभ
नियो QLED 8K सीरीज (75 इंच और ऊपर) को प्री-ऑर्डर करने वाले कस्टमर टीवी बुकिंग की अपनी खरीद पर 15000 रुपये का लाभ ले सकते हैं, जबकि नियो QLED 4K और OLED सीरीज का प्री-ऑर्डर करने वाले उपभोक्ताओं को अपनी खरीद पर 10000 रुपये का लाभ मिलेगा. सैमसंग का नया नियो QLED 8K टीवी अल्ट्रा-इमर्सिव ऑडियो और बेस्ट ऑडियो सुविधाओं के साथ एक प्रीमियम देखने का अनुभव, व्यक्तिगत अनुभव, ऊर्जा बचत और नवीन सुविधा प्रदान करता है.
03:59 PM IST