Samsung Galaxy Ring: दिल की धड़कन, नींद से लेकर, AI रिंग में होगा आपकी हेल्थ का सारा हिसाब-किताब
Samsung Galaxy Ring Launched: स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने स्मार्ट रिंग 'गैलेक्सी रिंग' लॉन्च की है. ये अंगूठी सैमसंग के गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होगी. जानिए स्मार्टरिंग के फीचर्स.
Samsung Galaxy Ring Launched: आपका स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच आज तक आपके हेल्थ से जुड़ी हर एक एक्टिविटी का हिसाब-किताब रखता है. लेकिन, अब ये काम एक रिंग करेगी. स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने स्मार्ट रिंग 'गैलेक्सी रिंग' लॉन्च की है. ये अंगूठी सैमसंग के गैलेक्सी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस होगी. ये आपकी हेल्थ को 24 घंटे और सातों दिन ट्रैक करेगी. ये रिंग तीन कलर वेरिएंट टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड में उपलब्ध होगी. स्मार्ट रिंग ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy Ring Launched: नींद की कर सकते हैं ट्रैकिंग, हार्ट रेट, डेली एक्टिविटी ट्रैकर जैसे फीचर
स्मार्ट रिंग में स्लीप एनालिसिस, स्लीप स्कोर जैसे फीचर हैं. इन फीचर के मदद से आप अपनी नींद की ट्रैकिंग कर सकते हैं. आपके पास यदि खर्राटों की समस्या है तो स्नोरिंग डेटा भी होगा. इसके अलावा टेम्परेचर का भी लेखा-जोखा भी ये अंगूठी रखेगी. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इस रिंग में एनर्जी स्कोर होगा. ये आपके फिजिकल और मेंटल हेल्थ कंडीशन की भी देख रेख करेगा. हार्ट रेट, डेली एक्टिविटी ट्रैकर जैसे कई फीचर्स रिंग में होंगे.
Samsung Galaxy Ring Launched: यूजर्स को दी गई है साइजिंग किट
स्मार्ट रिंग उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो स्मार्टवॉच को कैरी नहीं कर सकते हैं. साथ ही इस रिंग में एक साइजिंग किट भी दिया गया है. साइजिंग किट से यूजर्स अपनी उंगली के अनुसार साइज को तय कर सकते हैं. फाइनल साइज के बाद ही आप रिंग का ऑर्डर कर सकते हैं. आप इस रिंग को स्मार्टवॉच से कनेक्ट कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 38,999 रुपए है. गैलेक्सी स्मार्ट रिंग के साइज 5 वर्जन का वजन 2.3 ग्राम है. इसकी चौड़ाई 7mm है, और इसकी बैटरी सात दिन तक चल सकती है.
Samsung Galaxy Ring Launched: पांच से लेकर 13 तक उपलब्ध है रिंग के साइज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिंग के साइज 5 से लेकर 13 तक उपलब्ध हैं. सैमसंग ने अपने प्रेस नोट में कहा है, 'सैमसंग के नए 'हेल्थ AI' से संचालित, गैलेक्सी रिंग आपको आपके स्वास्थ्य से जुड़े निजी अनुभव प्रदान करेगा जो आपके ऊर्जा स्तर, नींद के चरण, गतिविधि, हृदय गति और तनाव के स्तर को ट्रैक करेगा. यह आपको सेट करके भूल जाने की सुविधा देता है, जिससे स्वास्थ्य ट्रैकिंग आसान हो जाती है और साथ ही आपको निजी कोचिंग और जानकारी भी मिलती है.
03:48 PM IST