Cinema Hall में बैठे होगे! ऐसा फील देगा Samsung QLED 4K TV- जानें लाजवाब फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ
Samsung QLED 4K TV Launch in India: इस प्रीमियम टीवी में बहुतकुछ खास है, जिसकी शुरुआत 65990 रुपये से शुरुआत होती है. 2024 क्यूएलईडी 4K टीवी लाइन-अप ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. जानिए क्या है इसमें ऐसा खास.
Samsung QLED 4K TV Launch in India: सैमसंग ने इंडियन मार्केट में QLED 4K TV लॉन्च कर दिया है. इस प्रीमियम टीवी में बहुतकुछ खास है, जिसकी शुरुआत 65990 रुपये से शुरुआत होती है. 2024 क्यूएलईडी 4K टीवी लाइन-अप ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. यह टीवी 3 साइज - 55-inch, 65-inch और 75-inch में अवलेबल है. आप इसे ऑनलाइन Amazon.in और Samsung.com पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खासियत.
इन टेक्नोलॉजी से लैस है QLED 4K TV
क्वॉन्टम प्रोसेसर लाइट 4K से पावर्ड, 2024 क्यूएलईडी 4K टीवी सीरीज़ क्वॉन्टम डॉट और क्वॉन्टम एचडीआर के साथ 100% कलर वॉल्यूम देती है. यह 4K अपस्केलिंग के साथ भी आता है, जो यूजर्स को हाई-रिजॉल्यूशन 4K कॉन्टेंट, Q-सिम्फनी साउंड टेक्नोलॉजी, डुअल एलईडी, गेमिंग के लिए मोशन एक्सेलेरेटर और पैनटोन वैलिडेशन का मजा देता है और इससे उपभोक्ताओं को जीवंत पिक्चर क्वालिटी की सुविधा मिलती है.
सैमसंग इंडिया के विजुअल डिस्प्ले बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा "पिछले कुछ सालों में कॉन्टेंट की खपत में तेज़ी से बदलाव आया है, क्योंकि यूज़र्स ज़्यादा शानदार और प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस की मांग कर रहे हैं. इस मांग को पूरा करने के लिए, हमने 2024 क्यूएलईडी 4K TV सीरीज़ लॉन्च की है, जो प्रीमियम और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस की दुनिया में एक नया कदम है. नई TV सीरीज़ 4K अपस्केलिंग फ़ीचर के साथ जीवंत पिक्चर क्वॉलिटी प्रदान करती है, जो पर्दे पर कंटेंट को नियर-4K लेवल्स में बदल देती है, जिससे टीवी देखने का अनुभव बहुत शानदार हो जाता है."
क्वॉन्टम टेक्नोलॉजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इंडस्ट्री स्टैंडर्ड से आगे बढ़ते हुए, 2024 क्यूएलईडी 4K टीवी सीरीज़ क्वॉन्टम प्रोसेसर लाइट 4K दिया गया है. यह एक शक्तिशाली प्रोसेसर है जो विजुअल और ऑडियो पोजीशन को जरूरत के मुताबिक सेट करता है. इसके अलावा, क्वॉन्टम एचडीआर टेक्नोलॉजी सिनेमाई पैमाने में कंट्रास्ट की एक बड़ी सीरीज पेश करता है. क्वॉन्टम डॉट तकनीक की बदौलत स्क्रीन पर जीवंत रंगों के एक अरब शेड आते हैं, जो चमक के विभिन्न स्तरों के साथ भी रंगों को सटीक रूप से प्रदर्शित करते हैं.
बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी
यूजर्स चाहे जो भी कंटेंट देख रहे हों, उसका रिज़ॉल्यूशन कुछ भी हो अल्टीमेट 4K अपस्केलिंग फीचर बेहतरीन विज़ुअल प्रदान करता है. यूजर इस पर रियल पिक्चर क्वालिटी का आनंद ले सकते हैं कि टीवी अपने आप लगभग-4K लेवल्स में अपग्रेड हो जाता है. इसके अलावा, पैनटोन वैलिडेशन 2000 से ज़्यादा रंगों की सटीक अभिव्यक्ति करता है और डुअल LED की इनोवेटिव बैकलाइटिंग तकनीक देखे जा रहे कॉन्टेंट के प्रकार से मेल खाने के लिए बैकलाइट कलर टोन को बढ़ाकर बोल्ड कंट्रास्ट लाती है.
भविष्य के लिए किया गया डिज़ाइन
2024 क्यूएलईडी 4K TV सीरीज़ को एक सीमलेस एयरस्लिम डिज़ाइन में बनाया गया है. ये एकदम आसानी से साथ दीवाल में फिट हो जाता है. बाउंडलेस स्क्रीन और एडजस्टेबल स्टैंड होम एंटरटेनमेंट सेट-अप को बेहतर बनाते हैं. यह टीवी सीरीज़ सोलरसेल रिमोट की सहायता से सस्टेनेबिलिटी को भी बढ़ाती है जो बैटरी की आवश्यकता के बिना काम कर सकती है. इसके अलावा, AI एनर्जी मोड ऊर्जा बचत करता है.
शानदार साउंड
किसी कॉन्टेंट के देखने और सुनने के अनुभव को शानदार बनाने के लिए 2024 क्यूएलईडी 4K TV सीरीज़, Q-सिंफनी, ओटीएस लाइट और अडेप्टिव साउंड फीचर्स से लैस है, जिससे यूजर्स ऑन-स्क्रीन मूवमेंट को ऐसे महसूस कर सकते हैं जैसे कि वह वास्तविक हो. यह सीरीज रियल टाइम कॉन्टेंट एनालिसिस के जरिए 3D सराउंड साउंड इफ़ेक्ट उत्पन्न करता है जिससे टीवी देखने का एक शानदार अनुभव मिलता है.
गेमिंग में अव्वल
2024 क्यूएलईडी 4K TV सीरीज़ मोशन एक्सेलरेटर और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) के साथ आती है, जो गेमर्स के लिए इस टीवी सीरीज को शानदार बनाती है. फ्रेम्स के बीच की हलचल का अंदाजा लगाते हुए, ये फीचर्स स्क्रीन की गति की सहजता में सुधार करते हैं और कम लो लेटेंसी के साथ फास्ट फ्रेम ट्रांज़िशन प्रदान करते हैं.
दूसरे स्मार्ट फीचर्स
2024 क्यूएलईडी 4K TV सीरीज़ में सैमसंग की टीवी प्लस सेवा भी शामिल है जिसमें 100+ मुफ़्त चैनल शामिल हैं. इसके अलावा, बिल्ट-इन मल्टी वॉयस असिस्टेंट ग्राहकों को सहज कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जबकि टॉप लेवल का सेफ्टी सॉल्यूशन सैमसंग नॉक्स आपको बेहतर सेफ्टी प्रदान करता है.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के विषय में
सैमसंग दुनिया को प्रेरित करते हुए बदलाव लाने वाले विचारों और तकनीकों के साथ भविष्य को आकार देता है. कंपनी टीवी, स्मार्टफोन, पहनने योग्य डिवाइस, टैबलेट, घरेलू उपकरण, नेटवर्क सिस्टम और मेमोरी, सिस्टम एलएसआई, फाउंड्री और एलईडी समाधान की दुनिया नए सिरे से परिभाषित कर रही है, और अपने स्मार्टथिंग्स इकोसिस्टम और भागीदारों के साथ खुले सहयोग के माध्यम से एक सहज कनेक्टेड अनुभव प्रदान कर रही है. सैमसंग इंडिया पर नवीनतम समाचारों के लिए, कृपया http://news.samsung.com/in पर सैमसंग इंडिया न्यूजरूम पर जाएं. हिंदी के लिए, सैमसंग न्यूजरूम भारत पर https://news.samsung.com/bharat पर लॉग ऑन करें. आप हमें ट्विटर @SamsungNewsIN पर भी फॉलो कर सकते हैं.
11:43 PM IST