PM Modi Mann Ki Baat: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात, आप भी दे सकते हैं अपने सुझाव
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री के प्रसारण के तुरंत बाद इसका प्रादेशिक भाषाओं में अनुवाद भी आकाशवाणी के संबंद्ध केंद्रों से किया जाएगा. मन की बात का पुनः प्रसारण रात 8 बजे होगा.
यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 83वीं कड़ी होगी. (फाइल फोटो: पीटीआई)
यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 83वीं कड़ी होगी. (फाइल फोटो: पीटीआई)
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (28 अक्टूबर) को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का यह खास कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा. यह मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड होगा.
यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क, मोबाइल ऐप, ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और ट्विटर पर भी सुने जा सकते हैं. प्रधानमंत्री के प्रसारण के तुरंत बाद इसका प्रादेशिक भाषाओं में अनुवाद भी आकाशवाणी के संबंद्ध केंद्रों से किया जाएगा. मन की बात का पुनः प्रसारण रात 8 बजे होगा.
PM Shri Narendra Modi to share the 83rd edition of 'Mann Ki Baat' on 28th November 2021 at 11 AM.#MannKiBaat pic.twitter.com/J40BCgQqdZ
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) November 26, 2021
आप भी दे सकते हैं अपने सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस कार्यक्रम के लिए लोगों से अपने विचार और सुझाव देने के लिए कहा है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि वे इस महीने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से संभावित विषयों पर सुझाव चाहते हैं. उन्होंने माई जीओवी, नमो ऐप पर सुझाव भेजने या अपने संदेश रिकॉर्ड कराने का आग्रह किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वहीं लोग टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर कॉल करके हिंदी या अंग्रेजी में संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं. फोन लाइन शुक्रवार तक खुली रहेंगी. इनमें से कुछ संदेश मन की बात कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. 1922 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर एसएमएस से मिले लिंक से भी सीधे प्रधानमंत्री तक सुझाव भेजे जा सकते हैं.
हर महीने के आखिरी रविवार को होता है प्रसारित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
03:26 PM IST