फ्रिज से लेकर माइक्रोवेव में Samsung लेकर आएगी AI टेक्नोलॉजी, बता देगी- अंदर क्या है
Samsung AI Feature in Home Appliances: Samsung हर यूजर्स के लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए अगले साल अपने होम अप्लायंसेज में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स को जोड़ने के लिए काम कर रहा है. जानें कैसे करेगा काम.
Samsung AI Feature in Home Appliances: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के आने से कई काम आसान हुए हैं. AI से आप चाहें आर्टिकल लिखवाएं, चाहें कोई पिक्चर बनवाएं या फिर कोई वीडियो बनवाएं, वो सब काम पूरे कर देता है. लेकिन क्या आपको पता है आपके घर में रखे फ्रिज, AC या माइक्रोवेव में भी AI फीचर नजर आएगा. जी हां Samsung हर यूजर्स के लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए अगले साल अपने होम अप्लायंसेज में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स को जोड़ने के लिए काम कर रहा है. सैमसंग के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने बर्लिन में आईएफए टेक ट्रेड शो में ये बात कही है.
सैमसंग के डिजिटल अप्लायंसेज डिवीजन की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम के प्रमुख यू मि-यंग ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हम अपने होम अप्लायंसेज (Home Appliances) में जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी (AI Technology) को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं."
वॉयस, विजन और डिस्प्ले पर लागू होगा AI
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी को वॉयस, विजन और डिस्प्ले पर लागू किया जाएगा, ताकि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को कंज्यूमर्स क्या करते हैं और क्या चाहते हैं, इसकी बेहतर समझ हो और वे तदनुसार प्रतिक्रिया दे सकें."
फ्रिज-माइक्रोवेव में क्या रखा है? सब बताएगा AI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि होम गैजेट्स यूजर्स के साथ ज्यादा बातचीत करने में सक्षम होंगे, और पिछले एक्सचेंज और कॉन्टेक्स्ट के आधार पर यूजर्स के सवालों का बेहतर जवाब देने में सक्षम होंगे. उदाहरण के लिए, ओवन में किस तरह का भोजन पकाया जा रहा है, या रेफ्रिजरेटर में कौन सी फूड इनग्रेडिएंट्स स्टोर की गई है, इसके बारे में भी उनके पास स्पष्ट दृष्टिकोण होगा, ताकि वे इसके अनुरूप व्यंजन और आहार संबंधी सुझाव प्रदान कर सकें.
स्मार्ट बनेंगी डिवाइस- आएगा चिपसेट
सैमसंग ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए एक चिपसेट भी डेवलप कर रहा है, क्योंकि होम डिवाइस ज्यादा स्मार्ट है और बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस करते हैं. यू ने कहा, "हम एक ऐसा चिपसेट डेवलप कर रहे हैं जो जेनेरेटिव एआई वाले होम अप्लायंसेज को हर 24 घंटे चलने पर 0.1 वॉट से कम बिजली खपत करने में मदद करेगा।" उन्होंने कहा कि सैमसंग अगले साल इस चिपसेट को लागू करना चाहता है.
उन्होंने कहा, विशेष रूप से यूरोपीय कंज्यूमर्स ने एनर्जी बचाने और बिजली बिल कम करने के मद्देनजर स्मार्ट, कनेक्टेड डिवाइस के महत्व को समझना शुरू कर दिया है. "लोग तेजी से कनेक्टेड डिवाइसों की खूबियों पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि अब वे समझ रहे हैं कि इंटरकनेक्टेड अप्लायंसेज ने उन्हें एनर्जी लागत कम करने में मदद की है."
Samsung का स्मार्ट होम कैंपेन
उन्होंने कहा, जब एआई टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की बात आती है, तो सैमसंग तीन मुख्य सिद्धांतों निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही को ध्यान में रखता है. सैमसंग ने अपना स्मार्ट होम कैपेंन 2014 में शुरू किया था, जब उसने इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए वाशिंगटन स्थित मुख्यालय वाले ओपन प्लेटफॉर्म स्मार्टथिंग्स का अधिग्रहण किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:54 PM IST