IPO News: कमाई का एक और मौका! 12 जुलाई से खुल रहा है इस कंपनी का आईपीओ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Jul 11, 2023 07:53 PM IST
इक्विटी मार्केट के साथ-साथ प्राइमरी मार्केट में भी हलचल काफी तेज़ है. बीते कुछ दिनों से कई कंपनियां आईपीओ लेकर आ रही हैं. इन आईपीओ की लिस्टिंग भी शानदार हो रही है. हाल ही में Cyient DLM ने निवेशकों को 52 परसेंट का लिस्टिंग गेन कराया था तो वहीं ideaforge Tech में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग गेन के तौर पर 95 परसेंट का रिटर्न मिला था. अब एक और आईपीओ खुलने को तैयार है. कंपनी का नाम है Utkarsh Small Finance Bank. तो कितना है इश्यू प्राइस..कब से खुल रहा है और कब तक पैसा लगाने का मौका है?