Tata Motors के दीवानों के लिए खुशखबरी; कूपे से लेकर EV तक ये कार जल्द होंगी लॉन्च
Tata Motors Upcoming Cars: भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार सेल्स में से 70 फीसदी योगदान अकेले टाटा मोटर्स का है. अब कंपनी का फ्यूचर प्लान ये है कि वो आने वाले समय में कुछ और गाड़ियां भी लॉन्च कर सकती है.
Tata Motors Upcoming Cars: देश की लीडिंग कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) आने वाले समय में कई गाड़ियां लॉन्च कर रही है. इसमें एक कूपे और एक इलेक्ट्रिक कार शामिल है. बता दें कि इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स का दबदबा है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सारी इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं और इन कार को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है. भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार सेल्स में से 70 फीसदी योगदान अकेले टाटा मोटर्स का है. अब कंपनी का फ्यूचर प्लान ये है कि वो आने वाले समय में कुछ और गाड़ियां भी लॉन्च कर सकती है. यहां जानें कि आने वाले समय में टाटा मोटर्स कौन-कौन सी नई कार लॉन्च कर सकती है.
Tata Curvv
इसी साल फरवरी में कंपनी ने टाटा कर्व से पर्दा उठाया था और जल्द ही इस कार को लॉन्च करने की तैयारी है. इस नई कूपे एसयूवी कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा. हालांकि पेट्रोल और ईवी वेरिएंट पर कंपनी ने भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी. ये इंजन 260 Nm का मैक्सिमम टॉर्क और 115 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा.
इस कार का डिजाइन काफी शानदार और हल्का सा स्पोर्ट्स कार वाला फील देती है. कार का रियर साइड काफी शानदार है और ये डिजाइन 3.0 फिलॉसाफी पर आधारित है. फ्रंट की बात करें तो कार में बड़ा ग्रिल, टाटा का लोगो और LED हेडलाइट्स मिल जाएंगी, जो एक दूसरे से कनेक्टेड होंगी. साथ में फॉग लैम्प और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स की जगह मिल गई है
Tata Altroz Racer
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
PAN 2.0 FAQs: मिल ही गए नए डिजिटल पैन कार्ड को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब, CBDT ने खुद बताया
ये गाड़ी पहली बार 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी. ये कार भी स्पोर्टी लुक के साथ आएगी. इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. ये इंजन 120 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिल सकती है. साथ में सेगमेंट फर्स्ट वेंटिलेटेड सीट, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, हेड अप डिस्प्ले समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं.
Tata Nexon CNG
कंपनी की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कार में से एक टाटा नेक्सॉन का सीएनजी वेरिएंट जल्द लॉन्च हो सकता है. इस कार को इसी साल हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड इंजन मिलेगा.
01:03 PM IST