आ गई तीसरी Vande Bharat Express, कम समय में पूरा होगा अहमदाबाद से मुंबई का सफर, यहां चेक करें शेड्यूल और किराया
Vande Bharat Express: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी. यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी.
आ गई तीसरी Vande Bharat Express, कम समय में पूरा होगा अहमदाबाद से मुंबई का सफर, यहां चेक करें शेड्यूल और किराया
आ गई तीसरी Vande Bharat Express, कम समय में पूरा होगा अहमदाबाद से मुंबई का सफर, यहां चेक करें शेड्यूल और किराया
Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात और महाराष्ट्र की राजधानियों के बीच चलेगी. नई जनरेशन की वंदे भारत एक्सप्रेस तकनीकों से लैस है. गांधीनगर-मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में Train Collision Avoidance System लगाया गया है. इस नए सिस्टम की मदद से दुर्घटनाओं को कम किया जाएगा .
क्यों खास है वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी स्पीड, सेफ्टी और सर्विस के लिए खास है. इसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटे से ज्यादा है. इसमें शताब्दी ट्रेन जैसी ट्रैवल क्लास है, जो कि पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस देती है. इस ट्रेन में सभी कोच में ऑटोमैटिक दरवाजे, एक जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन प्रयोजनों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई, और बहुत ही आरामदायक बैठने की जगह हैं. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग कुर्सियां और बायो वैक्यूम शौचालय भी हैं.
कई सुविधाओं से लैस है ट्रेन
दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष शौचालय, और सामान्य यात्रियों के लिए टच-फ्री एमिनिटीस वाले बायो वैक्यूम टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई है. इसी प्रकार, दृष्टिबाधित यात्रियों की सुविधा के लिए सीटों में ब्रेल लिपि के साथ सीट संख्या उकेरी गई है ताकि ऐसे यात्री अपनी सीटों तक आसानी से पहुंच सकें. आधुनिक तकनीक की बात करें तो इस ट्रेन में बेहतर ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन के लिए लेवल-II सेफ्टी इंटीग्रेशन सर्टिफिकेशन, कोच के बाहर रियर व्यू कैमरों सहित चार प्लेटफार्म साइड कैमरे, सभी कोचों में एस्पिरेशन आधारित फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम और इलेक्ट्रिकल क्यूबिकल्स और शौचालयों में एरोसोल आधारित फायर डिटेक्शन एंड सप्रेस सिस्टम जैसे बेहतर अग्निशमन सुरक्षा उपाय किए गए हैं.
किन रूट्स पर चलती हैं वंदे भारत ट्रेन
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) वर्तमान में दो रूटों नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा और नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चल रही है. गांधीनगर राजधानी और मुंबई के बीच शुरू की जा रही नई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है.
जानें क्या है किराया-
20901 MMCT - GNC. Vande Bharat Express
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
चेयर कार का किराया
बेस फेयर : 1135 रुपये
रिजर्वेशन चार्ज : 40 रुपये
सुपरफास्ट चार्ज: 45 रुपये
GST : 53 रुपये
Total : 1275 रुपये
एक्जेक्यूटिव चेयर कार
बेस फेयर: 2209 रुपये
रिजर्वेशन चार्ज : 60 रुपये
सुपरफास्ट चार्ज : 75 रुपये
GST : 108 रुपये
Total : 2455 रुपये
20902 GNC- MMCT Vande Bharat Express
चेयर कार
बेस फेयर : 1301 रुपये
रिजर्वेशन चार्ज : 40 रुपये
सुपरफास्ट चार्ज : 45 रुपये
GST : 53 रुपये
Total : 1440 रुपये
एक्जेक्यूटिव चेयर कार
बेस फेयर : 2403 रुपये
रिजर्वेशन चार्ज : 60 रुपये
सुपरफास्ट चार्ज : 75 रुपये
GST : 108 रुपये
Total : 2650 रुपये
04:51 PM IST