दिल्ली में कनॉट प्लेस जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें, परेशानी से बच जाएंगे
New Delhi: एनडीएमसी के द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक, इनर सर्किल में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गाड़ियों की एंट्री पर बैन होगा. यह रोक इनर सर्किल में लेन नंबर 2 और लेन नंबर 3 में रहेगी. इस बीच मिडल सर्किल की सिंगल लेन पार्किंग भी बंद रहेगी.
आप पालिका या इनर सर्किल की पार्किंग में गाड़ी लगा सकते हैं. (रॉयटर्स)
आप पालिका या इनर सर्किल की पार्किंग में गाड़ी लगा सकते हैं. (रॉयटर्स)
ट्रैफिक जाम यूं तो हर छोटे बड़े शहर की नियति बन चुकी है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में अब ट्रैफिक जाम को लेकर अलग तैयारी है. अब कनॉट प्लेस के इनल सर्किल में रविवार और सोमवार को कारों की एंट्री नहीं होगी. इससे जाम और प्रदूषण दोनों से निजात पाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी ने यह फैसला लिया है. हालांकि अभी यह फैसला महज ट्रायल के लिए है. यह ट्रायल स्मार्ट सिटी योजना के तहत शुरू किया जाने वाला ट्रायल है.
एनडीएमसी के द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक, इनर सर्किल में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक गाड़ियों की एंट्री पर बैन होगा. यह रोक इनर सर्किल में लेन नंबर 2 और लेन नंबर 3 में रहेगी. इस बीच मिडल सर्किल की सिंगल लेन पार्किंग भी बंद रहेगी. आप पालिका या इनर सर्किल की पार्किंग में गाड़ी लगा सकते हैं. इनर सर्किल में आपको किसी भी काम से पैदल ही जाना होगा. लोगों की मदद के लिए हर प्वाइंट पर पुलिस और इन्फोर्समेंट की टीम लगी रहेगी.
इसके अलावा सभी सात रेडियल प्वाइंट पर पार्किंग के दिशा-निर्देश लगाए गए हैं. बुजुर्गों के लिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जा रही है. एनडीएमसी ने तीन साल पहले भी इस योजना को लागू करने की कोशिश की थी, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते फैसले को वापस लेना पड़ा. लेकिन एनडीएमसी के सामने फिर से विरोध वाली समस्या शुरू हो गई है. शनिवार शाम मॉक ड्रिल के तहत ट्रैफिक को तीन घंटे के लिए रोक दिया गया था. विरोध में व्यापारियों का कहना है कि इस फैसले से उनके कारोबार को नुकसान पहुंचेगा.
जानिए कैसे #Delhi के #ConnaughtPlace को मिलेगी जाम से मुक्ति ! pic.twitter.com/zaiQNvfJ5g
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 30, 2019
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
एक व्यापारी का कहना है कि यहां छह पेट्रोल पंप हैं. ऐसे में अगर गाड़ियां अंदर नहीं आएंगी तो हमारे पेट्रोल पंप का क्या होगा? उनका कहना है कि ऐसे फैसले लेने का कोई मतलब ही नहीं है. उनका यह भी कहना है कि जो योजना एनडीएमसी ने पहले उनसे साझा किया था, यह उससे बिल्कुल अलग है, जिनका सीधा असर उनके व्यापार पर पड़ेगा. वहीं एनडीएमसी का कहना है कि योजना लागू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और अगर बदलाव की जरूरत महसूस हुई तो संशोधित योजना तैयार की जाएगी.
04:44 PM IST