इस सेक्टर में 2030 तक 5.5 करोड़ नौकरियां और 5.6 करोड़ स्वरोजगार के अवसर होंगे पैदा- रिपोर्ट
India cooperatives: मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म प्राइमस पार्टनर्स ने कोऑपरेटिव सेक्टर पर जारी रिपोर्ट में कहा कि भारत का सहकारी तंत्र वैश्विक स्तर पर 30 लाख सहकारी समितियों में से करीब 30% का प्रतिनिधित्व करता है.
India cooperatives: भारत के सहकारी क्षेत्र में 2030 तक प्रत्यक्ष रूप से 5.5 करोड़ नौकरियां और 5.6 करोड़ स्वरोजगार के अवसर पैदा करने की क्षमता है. एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म प्राइमस पार्टनर्स ने कोऑपरेटिव सेक्टर पर जारी रिपोर्ट में कहा कि भारत का सहकारी तंत्र वैश्विक स्तर पर 30 लाख सहकारी समितियों में से करीब 30% का प्रतिनिधित्व करता है.
रिपोर्ट में कहा गया, भारत 2030 तक 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है और ऐसे में सहकारी क्षेत्र आशा तथा क्षमता की किरण बना हुआ है.
इसमें कहा गया, विश्व स्तर पर सबसे बड़े सहकारी तंत्रों में से एक के साथ भारत आर्थिक वृद्धि, सामाजिक समानता तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र की अपार क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए तैयार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- PM Kisan: इन किसानों की रोकी जा सकती है अगली किस्त, 2000 रुपये पाने के लिए करना होगा ये काम
रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य की ओर देखते हुए सहकारी समितियों में 2030 तक 5.5 करोड़ प्रत्यक्ष रोजगार और 5.6 करोड़ स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न करने की क्षमता है, जिससे रोजगार सृजनकर्ता के रूप में उनकी भूमिका और बढ़ जाएगी.
इसमें कहा गया है कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर उनका प्रभाव भी उतना ही प्रभावशाली है. इनका 2030 तक संभावित योगदान 3 से 5% तक हो सकता है. प्रत्यक्ष और स्वरोजगार दोनों की बात करें तो यह 10ज्ञ से अधिक हो सकता है.
08:09 PM IST