Mumbai Metro Rail: मुंबई मेट्रो की दो लाइन का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, खुद करेंगे ट्रैवल, इस तारीख से आम पैसेंजर्स कर सकेंगे सफर
Mumbai Metro Rail: दोनों लाइनों की लागत करीब 12,600 करोड़ रुपये है. दोनों लाइन के ओपन हो जाने के बाद हजारों लाखों पैसैंजर्स को आने-जाने में सुविधा होगी.
Mumbai Metro Rail: मुंबई में रहने वालों के लिए आज का दिन बेहद खास है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra ModI) मुंबई मेट्रो रेल की दो नई लाइन 2A और 7 का उद्घाटन गुरुवार शाम करने जा रहे हैं. इन दोनों लाइनों की लागत करीब 12,600 करोड़ रुपये है. दोनों लाइन के ओपन हो जाने के बाद हजारों लाखों पैसैंजर्स को आने-जाने में सुविधा होगी. पीएम मोदी ने ही सात साल पहले इस लाइन की आधारशिला रखी थी. प्रधानमंत्री आज खुद मेट्रो (Mumbai Metro Rail) में भी सफर करेंगे और वहां करीब 38000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे.
20 जनवरी से आम पैसैंजर्स के लिए उपलब्ध
मुंबई मेट्रो रेल की एक लाइन 2A की कुल लंबाई 18.6 किलोमीटर है. यह उपनगरीय दहिसर (पूर्व) को 16.5 किमी लंबी डीएन नगर (येलो लाइन) से जोड़ती है. मेट्रो लाइन 7 अंधेरी (पूर्व) को दहिसर (पूर्व) से जोड़ती है. इन दोनों लाइनों के चालू होने से दो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और एसवी रोड पर ट्रैफिक हल्की करने में मदद मिलेगी. मुंबई मेट्रो की यह दोनों लाइन 20 जनवरी से आम पैसैंजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगी.
I look forward to visiting Karnataka and Maharashtra tomorrow, 19th January. Various development works will be inaugurated or their foundation stones would be laid. These works cover diverse sectors and will boost development. https://t.co/qsspyAHXqi
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2023
दोनों लाइन पर Mumbai Metro ट्रेन की टाइमिंग
मुंबई मेट्रो की लाइन 2A पर अंधेरी (पूर्व) से सुबह 6 बजे से मेट्रो ट्रेन सर्विस (Mumbai Metro) उपलब्ध होगी और रात 9 बजकर 24 मिनट तक मिलेगी. इसी तरह, लाइन 7 पर गुंदावली स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 24 मिनट तक मेट्रो की सर्विस मिलेगी. इन दोनों लाइन पर करीब हर रोज 3 लाख पैसेंजर्स के सफर करने का अनुमान है. रूट पर 10 रुपये प्रति 3 किलोमीटर किराया तय किया गया है.
मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
मुंबई 1 मोबाइल ऐप (Mumbai 1 Mobile App) और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) की भी आज मुंबई में शुरुआत होगी. इन प्लेटफॉर्म की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे. मुंबई 1 मोबाइल ऐप को एंट्री गेट पर दिखाया जा सकता है. यह ऐप मुंबई मेट्रो रेल से यात्रा (Mumbai Metro Rail) आसान बनाएग. यूपीआई के जरिये टिकट खरीदने के लिए डिजिटल पेमेंट का भी यह ऐप सपोर्ट करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:49 PM IST