राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया, आम जनता के लिए 31 जनवरी को खुलेंगे दरवाजे
Rashtrapati Bhavan Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई. ये उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं.
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया, आम जनता के लिए 31 जनवरी को खुलेंगे दरवाजे (Y. Satya Kumar)
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया, आम जनता के लिए 31 जनवरी को खुलेंगे दरवाजे (Y. Satya Kumar)
Rashtrapati Bhavan Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई. ये उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं. बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) रविवार को राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति की उप-प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन उद्यानों को ‘अमृत उद्यान’ के रूप में एक सामान्य नाम देकर प्रसन्न हैं.’’
पिछले साल राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया गया था
सरकार ने पिछले साल दिल्ली के प्रतिष्ठित ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया था. केंद्र का कहना है कि इन चीजों के नाम में बदलाव औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने का प्रयास है. बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति भवन उद्यानों की समृद्ध विविधता का ठिकाना है. मूल रूप से, उनमें ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं.’’
31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा अमृत उद्यान
इस साल के उद्यान उत्सव में, कई अन्य आकर्षणों के साथ ही विजिटर्स 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ‘ट्यूलिप’ के फूल देख पाएंगे. उद्यान 31 जनवरी, 2023 को आम जनता के लिए खुलेंगे और 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेंगे, जबकि हर सोमवार को यह बंद रहेगा. इसके साथ ही ये उद्यान 8 मार्च को होली के मौके पर भी बंद रहेगा.
मुगल गार्डन का नाम बदले जाने से नाराज विपक्षी पार्टियां
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बताते चलें कि मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किए जाने के बाद से ही देश की विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विपक्षी पार्टियां मुगल गार्डन का नाम बदले जाने का विरोध कर रही हैं.
08:45 PM IST