PM Swearing in Ceremony: दिल्ली में दो दिनों के लिए में No Fly Zone, धारा 144 रहेगी लागू
No Fly Zone In Delhi: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है. इस बीच दिल्ली में दो दिन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.
PM Modi Swearing in Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इस बार भी तमाम विदेशी मेहमानों को भारत आने का न्यौता दिया गया है. ऐसे में दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दो दिन के लिए राजधानी में नो फ्लाई जोन (No Fly Zone) घोषित किया है.
Security tightened in Delhi ahead of Narendra Modi's swearing-in ceremony
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/r8hwvxl9h0#Delhi #DelhiPolice #PMModi #LokSabha2024 #OathTakingCeremony pic.twitter.com/9yU0zIML1B
दो दिन धारा 144 लागू
9 और 10 जून को दिल्ली में धारा 144 लागू रहेगी. इन दो दिनों के लिए दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. इस बीच ड्रोन उड़ाने, पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है. शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग की टीमें, अर्द्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी. वहीं जिन होटलों में विदेशी मेहमान ठहरेंगे, उनकी सुरक्षा के लिए भी केंद्रीय एजेंसियों की सलाह खास इतजाम किए गए हैं.
IMPORTANT NOTICE regarding No-Fly Zone/Prohibition of certain flying objects in the NCT of Delhi in view of swearing-in ceremony.@CPDelhi#DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/4xCSdzincd
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 7, 2024
9 जून की शाम को शपथ लेंगे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्यौता दिया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह में ये मेहमान होंगे शामिल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
12:14 PM IST