Modi 3.0: इस बार भी यादगार होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह, जानें कौन-कौन से विदेशी मेहमान होंगे शामिल
Modi 3.0 Oath Ceremony: रविवार 9 जून को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह (PM Modi Oath Ceremony Date) है. इस समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार भी तमाम विदेशी मेहमान समारोह में शामिल होने वाले हैं.
ANI Image
ANI Image
Lok Sabha Election 2024 में NDA की जीत के बाद देश में एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. रविवार 9 जून को पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह (PM Modi Oath Ceremony Date) है. इस समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार भी तमाम विदेशी मेहमान समारोह में शामिल होने वाले हैं. यहां देखें उन मेहमानों की लिस्ट-
जानें कौन कौन से मेहमान होंगे शामिल
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस बार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्यौता दिया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
"The swearing-in ceremony of Prime Minister Shri Narendra Modi and the Council of Ministers following the General Elections 2024 is scheduled on 09 June 2024. On the occasion, leaders from India’s neighbourhood and Indian Ocean region have been cordially invited as distinguished… pic.twitter.com/uJbymoa1wD
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
9 जून को पीएम लेंगे शपथ
पीएम नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 की शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण को यादगार बनाने की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Security tightened in Delhi ahead of Narendra Modi's swearing-in ceremony
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/r8hwvxl9h0#Delhi #DelhiPolice #PMModi #LokSabha2024 #OathTakingCeremony pic.twitter.com/9yU0zIML1B
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. शुक्रवार को संसदीय दल की मीटिंग में भाजपा और अन्य सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना था. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
10:03 AM IST