पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसानों को तोहफा, खुलेंगे '20 वन स्टॉप शॉप', एक ही छत के नीचे मिलेंगे खेती के सारे सामान
One Stop Shop: सरकार 'वन स्टॉप शॉप' खोलने के लिए 5 लाख रुपये की लोन भी देगी. 5 फीसदी ब्याज पर अनुदान भी मिलेगा. लोन 3 साल में चुकाना होगा. शॉप का एक वर्ष तक 1,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.
One Stop Shop: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कृषि उद्यमी स्वावलंबन के तहत वाराणसी में चालू वित्त वर्ष में 20 'वन स्टॉप शॉप' खुलेंगे. प्रशिक्षित लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है. किसानों को अब वन स्टॉप शॉप यानी एक ही छत के नीचे, खाद, बीज, कीटनाशक दवा, कृषि उपकरण आदि मिलेंगे.
कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत वाराणसी में अब तक कुल 120 वन स्टॉप शॉप (एग्रीजंक्शन केंद्र) खोले गए हैं. इस वित्त वर्ष में 20 वन स्टॉप शॉप खोलने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- Onion Price Hike: प्याज ने फिर निकाले आंसू, 100 रुपये किलो हुआ भाव, अब जमाखोरों पर नकेल कसेगी सरकार
वन स्टॉप शॉप खोलने के लिए मिलेगा ₹5 लाख तक लोन
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
कृषि विज्ञान से स्नातक व परास्नातक 40 वर्ष आयु के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना भी इस योजना का उद्देश्य है. चयन समिति द्वारा अधिक आयु वर्ग को चयन में प्राथमिकता दी जाती है. 6 लाख के इस प्रोजेक्ट पर 5 लाख की लोन सुविधा भी उपलब्ध है. 5 फीसदी ब्याज पर अनुदान भी है. लोन 3 साल में चुकाना होता है. शॉप का एक वर्ष तक एक हजार प्रति माह किया भी दिया जाता है.
इन गावों में खुलेंगे 'वन स्टॉप शॉप'
'वन स्टॉप शॉप' चिरईगांव ब्लॉक के बरईपुर, मुस्तफाबाद व जयरामपुर, सेवापुरी ब्लॉक में करघना, दिलावपुर व रामपुर, ब्लॉक पिंडरा में धरमनपुर, नंदापुर, महदेपुर, झंझोर, आराजीलाइन ब्लॉक में दयापुर, प्रतापपुर, नागेपुर, भवानीपुर, बड़ागांव में रसूलहा, काशी विद्यापीठ में लोहता, नरोत्तमपुर, चोलापुर ब्लॉक में अजगरा व नियारडीह, शिवपुर शहरी में लक्ष्मणपुर में खुलेंगे.
ये भी पढ़ें- गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए 15 नवंबर तक का समय बेहतर, किसान इस तरीके से बोएं बीज
04:20 PM IST