MP Election 2023: गुना और विदिशा के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे चुनाव
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर BJP ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. यह चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे
MP Election 2023: गुना और विदिशा के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे चुनाव
MP Election 2023: गुना और विदिशा के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे चुनाव
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर BJP ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में BJP ने गुना और विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारों का नाम जारी किया है. यह चुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं लड़ेंगे. मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. अब तक BJP ने अपने 228 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/pU8T4y5WIr
— BJP (@BJP4India) October 29, 2023
17 नवंबर को होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को किया जाएगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को विचारधाराओं की लड़ाई बताया और लोगों से बड़ी संख्या में उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की.
मध्य प्रदेश चुनावों के लिए चौथी लिस्ट
इससे पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनावों के लिए चौथी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके परंपरागत सीट बुधनी से, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया और गोपाल भार्गव को रेहली से उम्मीदवार बनाया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मध्य प्रदेश चुनावों के लिए पांचवी लिस्ट
21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी थी. पांचवीं लिस्ट में कुल 92 उम्मदीवारों के नाम हैं. भाजपा ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कुल 39 उम्मीदवारों के नाम थे. दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री समेत 39 कैंडिडेट्स के नाम थे. तीसरी लिस्ट में एक कैंडिडेट और चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 57 कैंडिडेट्स के नाम थे.
17 दिसंबर को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में 230 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं, राजस्थान और मिजोरम में 23 अगस्त को एक चरण में मतदान होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर और सात नवंबर को दो चरणों मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
03:58 PM IST