कांग्रेस को नहीं बीजेपी को मिला भारत जोड़ो यात्रा का फायदा, राहुल गांधी के यात्रा मार्ग पर भाजपा ने जीतीं 17 सीटें
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला है. कांग्रेस को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का फायदा नहीं मिला. जानिए एमपी के जिन रूट्स से गुजरी भारत जोड़ो यात्रा वहां की विधानसभा सीटों का हाल.
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 163 सीटों के साथ दो तिहाई का प्रचंड बहुमत मिला है. कांग्रेस पार्टी 66 सीटों में सिमट गई है. भारतीय आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली है. वहीं, राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभ मिलने की कांग्रेस की उम्मीदें धराशायी हो गईं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन 21 सीटों में से 17 सीटें जीत लीं जहां से राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी.
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: मालवा-निमाड़ क्षेत्र भाजपा के खाते में 14 सीटें
23 नवंबर से चार दिसंबर 2022 के बीच ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र के छह जिलों: बुरहानपुर,खंडवा, खरगोन,इंदौर,उज्जैन और आगर मालवा से होकर 380 किमी की दूरी तय की. इसमें कुल मिलाकर 21 सीटें हैं. भाजपा ने 2018 में इनमें से 14 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस सात सीटों पर विजयी रही. इस बार 2023 के चुनावों में भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 17 कर ली और कांग्रेस चार सीटों पर सिमट गई है. भाजपा की अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर, मंजू दादू ने जिले की नेपानगर सीट से जीत हासिल की.
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: बुरहानपुर सीट पर हारे सुरेंद्र सिंह शेरा, भाजपा ने बरकरार रखी नेपानगर सीट
बुरहानपुर सीट 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह शेरा ने जीती थी जो इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर हार गए. कांग्रेस की सुमित्रा कास्डेकर ने 2018 में नेपानगर सीट जीती, लेकिन बाद में उन्होंने पाला बदल लिया और 2020 के उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनी गईं. भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी है. भाजपा के नारायण पटेल और छाया मोरे भी क्रमश: मांधाता और पंधाना से जीते. पंधाना सीट पर 2018 में भाजपा के राम दांगोरे ने जीत हासिल की थी, जबकि मांधाता सीट पर कांग्रेस के नारायण पटेल जीते थे. पटेल बाद में भाजपा में चले गए और 2020 में उपचुनाव जीते. उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी ने फिर से टिकट दिया.
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: खरगौन जिले में बड़वाह और भीकनगांव से गुजरी थी भारत जोड़ो यात्रा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खरगौन जिले में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बड़वाह और भीकनगांव विधानसभा सीट से होकर गुजरी. बड़वाह से भाजपा के सचिन बिड़ला जीते तो भीकनगांव से कांग्रेस प्रत्याशी झूमा सोलंकी विजयी रहीं. 2018 में दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती थीं. बड़वाह विधायक सचिन बिड़ला बाद में भाजपा में शामिल हो गए. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इंदौर जिले की सभी आठ सीटों पर पहुंची. यहां सभी आठ सीटों पर भाजपा विजयी रही. भाजपा की उषा ठाकुर और मधु वर्मा क्रमश: महू और राऊ से जीतीं.
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: इंदौर की सभी पांच सीट जीती भाजपा, तुलसी सिलावट ने जीती सांवेर
इंदौर-1 सीट पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को हराकर जीत हासिल की. भाजपा के रमेश मेंदोला (इंदौर-2), गोलू शुक्ला (इंदौर-3), मालिनी गौड़ (इंदौर-4) और महेंद्र हार्डिया (इंदौर-5) भी जीते हैं. इसके अलावा, 2020 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए तुलसी सिलावट ने सांवेर सीट से जीत हासिल की. पिछले साल चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आगर मालवा जिले की आगर मालवा और सुसनेर विधानसभा सीटों से गुजरी थी. आगर मालवा सीट पर भाजपा के माधव सिंह ने जीत हासिल की जबकि सुसनेर सीट पर कांग्रेस के भैरो सिंह को जीत मिली.
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: भाजपा ने उज्जैन दक्षिण और उज्जैन उत्तर सीट जीती
भाजपा ने 2018 में आगर मालवा विधानसभा सीट जीती लेकिन 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस से हार गई, जहां मौजूदा विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया था. सुसनेर विधानसभा सीट 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम सिंह राणा ने जीती थी, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के मोहन यादव और अनिल जैन ने क्रमश: उज्जैन दक्षिण और उज्जैन उत्तर सीट से जीत हासिल की. घट्टिया से भाजपा के सतीश मालवीय और तराना सीट से कांग्रेस के महेश परमार विजयी हुए.
MP Election Result, Bharat Jodo Yatra: उज्जैन के इन जिलों से गुजरी थी भारत जोड़ो यात्रा
महिदपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दिनेश जैन जीते. भाजपा ने 2018 में उज्जैन जिलों की पांच में से चार सीटें जीतीं, कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मध्य प्रदेश के यात्रा मार्ग पर कांग्रेस ने जो चार सीटें जीतीं, वे हैं भीकनगांव, तराना, महिदपुर और सुसनेर. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि इस साल मई में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का कारण ‘भारत जोड़ो यात्रा’ थी.
04:26 PM IST