Assembly Election Results 2023: चुनाव आयोग के आंकड़ों में कौन, कहां से जीता? देखें चुनावी नतीजों के सटीक आंकड़े
Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में लीडिंग और विजेताओं के नाम की डीटेल देख सकते हैं. हम आपको यहां लगातार आते हुए आंकड़ों पर अपडेट देते रहेंगे.
देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी, इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारी वोटों की गिनती कर रहे हैं. टीवी चैनलों के रुझान में आंकड़ों में लगातार बदलाव दिख रहा है. कभी बीजेपी आगे, तो कभी कांग्रेस. सुबह 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बढ़त पर चल रही थी. ऐसे में चुनाव आयोग की वेबसाइट भी देखनी जरूरी है, जहां आपको विश्वस्त आंकड़े मिलेंगे.
General Election to Assembly Constituencies: Trends & Results Dec-2023
चुनाव आयोग की वेबसाइट का इन चुनावों की मतगणना के लिए लुक बदला हुआ है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में लीडिंग और विजेताओं के नाम की डीटेल देख सकते हैं. आपको पांच बड़ी पार्टियों के रुझानों की लिस्ट की डीटेल मिलेगी. हम आपको यहां लगातार आते हुए आंकड़ों पर अपडेट देते रहेंगे.
दोपहर 16:30 बजे तक के आंकड़े कुछ यूं हैं-
छत्तीसगढ़ चुनाव रिजल्ट (Chhattisgarh election results)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं, जहां के रुझान आने बाकी हैं.
Bharatiya Janata Party - BJP 54 पर आगे
Indian National Congress - INC 35 पर आगे
मध्य प्रदेश चुनाव रिजल्ट (MP Election Results)
मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर वोटिंग हुई है, जिसके नतीजे आने वाले हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक-
Bharatiya Janata Party - BJP 148 पर आगे, 19 जीती
Indian National Congress - INC 56 पर आगे, 6 जीती
Bharat Adivasi Party- BHRTADVSIP 1 जीती
राजस्थान चुनाव रिजल्ट (Rajasthan Election Results)
राजस्थान पर सबकी नजरें हैं. यहां 199 सीटों पर वोटिंग हुई है, जिसके नतीजे आने हैं.
Bharatiya Janata Party - BJP 72 पर आगे, 43 सीटें जीतीं
Indian National Congress - INC 46 पर आगे, 23 जीती
Bahujan Samaj Party - BSP 1 पर आगे, 1 जीती
Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 1 पर आगे, 2 जीती
Rashtriya Lok Dal - RLD 1 पर आगे
Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 2 पर आगे
Independent - IND 6 पर आगे, 1 जीता
तेलंगाना चुनाव रिजल्ट (Telangana Election Results)
यहां 119 सीटों के नतीजे आने हैं.
Indian National Congress - INC 50 पर आगे, 13 पर जीती
Bharat Rashtra Samithi - BHRS 38 पर आगे, 8 जीती
Bharatiya Janata Party - BJP 8 पर आगे, 1 जीती
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM- 6 पर आगे
Communist Party of India - CPI 1 पर आगे
लोकसभा चुनावों से पहले 'सेमीफाइनल' के नतीजे
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले एक तरह से ‘सेमी फाइनल’ माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान में रविवार यानि आज सुबह चार राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई. मिजोरम में मतों की गिनती सोमवार को होगी.
देश में आम चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमी फाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में ‘हैट्रिक’ लगाने की उम्मीद कर रही है.
04:41 PM IST