अर्जुन मुंडा होंगे नए कृषि मंत्री, केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे के बाद जानिए किसे मिली रिक्त मंत्रालयों की जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया है. अब राष्ट्रपति ने उनके प्रभार को संभालने के लिए नए मंत्रियों की घोषणा कर दी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और रेणुका सिंह सरुता का केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. विधानसभा चुनाव में जीत चुके सभी सांसदों ने सांसदी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद केंद्रीय मंत्रीमंडल से भी इस्तीफा दे दिया. इसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर के कृषि मंत्रालय का प्रभार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को कृषि मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. साथ ही राज्यमंत्री के प्रभारों की भी घोषणा कर दी है.
शोभा करंदलाजे, राजीव चंद्रशेखर और डॉ. प्रवीण पवार को मिला राज्यमंत्री का प्रभार
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को उनके मंत्रालयों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, केंद्रीय टेलिकॉम राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर को उनके मंत्रालय के अलावा जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं, डॉक्टर प्रवीण पवार को उनके पोर्टफोलियो के अलावा जनजातीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायक बने सासंदो ने दिया इस्तीफा,
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं जिन्होंने हालिया विधानसभा चुनावों में विधायक निर्वाचित होने के बाद बुधवार को त्यागपत्र दिए थे. भाजपा आलाकमान के फैसले के बाद मध्य प्रदेश में विधान सभा का चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राव उदय प्रताप, राकेश सिंह एवं रीति पाठक, राजस्थान में विधायक का चुनाव जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबा बालकनाथ एवं दीया कुमारी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में विधायक का चुनाव जीतने वाले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रेणुका सिंह सरुता और गोमती साय ने भी इस्तीफा दे दिया है.
सीएम पद की रेस में नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल और रेणुका सिंह
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
नरेंद्र तोमर और प्रहलाद पटेल मध्य प्रदेश में,जबकि रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं. मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा से नरेंद्र सिंह तोमर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह डंडोतिया को 24 हजार 461 मतों से पराजित किया. प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर विधानसभा सीट से 31,310 वोटों से जीत मिली है. रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ की भरतपुर सोनहाट विधानसभा सीट में 4919 वोटों से जीत हासिल की थी.
10:53 PM IST