राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण- Budget 2024 में देखने को मिलेंगे ऐतिहासिक कदम
आज उन्होंने अपने संबोधन के दौरान देश की नई सरकार का रोडमैप पेश किया. सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार 3.0 के कार्यों की सराहना की और आने वाले बजट को लेकर भी बड़ी बात कही.
President Joint Session Parliament Address: 18वें लोकसभा सत्र की शुरुआत 24 जून से हो चुकी है, वहीं राज्यसभा सत्र आज 27 जून से शुरू हो रहा है. इस बीच आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं. आज उन्होंने अपने संबोधन के दौरान देश की नई सरकार का रोडमैप पेश किया. सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार 3.0 के कार्यों की सराहना की और आने वाले बजट को लेकर भी बड़ी बात कही.
कश्मीर ने वोटिंग से दुनिया को संदेश दिया
संसद भवन में राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण के दौरान चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर ने वोटिंग से दुनिया को संदेश दिया है. साथ ही राष्ट्रपति ने सभी जीते हुए सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि जनसेवा का सौभाग्य कम लोगों को मिलता है. राष्ट्रपति ने कहा कि जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार पर भरोसा जताया है. भारत में स्थिर और स्पष्ट बहुमत वाली सरकार है. सरकार का गारंटी और डिलीवरी पर भरोसा है.
बजट पर ये बोलीं राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने कहा कि आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम देखने को मिलेंगे. सरकार का संकल्प परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है. बीते सालों में हमने 100 साल की सबसे बड़ी आपातकालीन दशा देखी है. आज भारत अकेले ही दुनिया की ग्रोथ में 15 प्रतिशत का योगदान दे रहा है. महामारी के बावजूद विकास दर में तेजी रही है. भारत का तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में काम जारी है.
सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए काफी काम किए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार सर्विस सेक्टर को मजबूत करने में जुटी है. भारत हर सेक्टर में लीडर बन रहा है. इससे रोजगार के नए मौके बन रहे हैं. पिछले दस सालों में सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए काफी काम किए. छोटे किसानों के लिए भंडारण की सुविधा. खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को मंजूरी दी गई. सरकार किसानों को 3 लाख 20 हजार करोड़ की सम्मान निधि दे चुकी है. दुनिया में ऑर्गेनिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार प्राकृतिक खेती और सप्लाई चेन को मजबूत कर रही है. मोटे अनाज की पहुंच दुनियाभर में हो, इसके लिए अभियान चल रहे हैं.
किसान, महिलाएं और गरीब सरकार प्राथमिकता में हैं
हाल ही में सरकार ने योग दिवस मनाया. योग और आयुष को बढ़ावा देकर भारत एक स्वस्थ वातावरण प्रदान कर रहा है. आने वाला समय Green Era है. इसके लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. ग्रीन एनर्जी या ग्रीन मोबेलिटी, हर सेक्टर में काम जारी है. नेशनल हाईवे बनाने की गति दोगुनी हुई है. 3 लाख 80 हजार किमी से ज्यादा सड़कें बनाई गई हैं. 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के लिए अभियान चलाया गया. किसानों की मदद के लिए 30 हजार महिलाओं को कृषि सखी बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना में उन्हें बहुत लाभ हुआ है. किसान, महिलाएं और गरीब सरकार प्राथमिकताओं में हैं.
25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने पर काम
कोरोना के कठिन समय में गरीब को मुफ्त राशन देने योजना शुरू की। इसका लाभ उन्हें अभी भी मिल रहा है. देश में पहली बार 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने पर काम चल रहा है. 70 से ज्यादा उम्र के लोगों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा. करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाए गए. युवाओं को बड़े सपने देखने का वातावरण दिया जा रहा है. ग्रुप डी और सी के इंटरव्यू को खत्म किया. सरकार अब डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में भी काम कर रही है.
12:21 PM IST