Independence Day 2023: कब और कहां देखें लाल किले से PM नरेंद्र मोदी का भाषण LIVE? जानें कब-क्या होगा
Independence Day 2023: आजादी के 76 साल पूरे होने के अवसर पर पूरा देश 15 अगस्त को जश्न मनाएगा. जानिए कब-कहां देखें लाल किले (Red Fort) से PM नरेंद्र मोदी का भाषण LIVE? जानें कब-क्या होगा.
Independence Day 2023: आजादी के 76 साल पूरे होने के अवसर पर पूरा देश जश्न मना रहा है. हर साल इस अवसर पर दिल्ली के भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. इस अवसर में जुड़ने के लिए लोग लाल किला पर जुटेंगे. इसके लिए करीब 3,000 लोगों को इनवीटेशन दिया गया है. आइए जानते हैं कब और कहां देखें लाल किले से PM नरेंद्र मोदी का भाषण LIVE? जानें कब-क्या होगा.
स्वतंत्रता दिवस 2023 का मुख्य समारोह कहां और कब होगा?
इस खास अवसर को हर साल दिल्ली में लाल किले पर बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. (Where to watch LIVE Independence Day 2023) पहली बार 15 अगस्त, 1947 को यहां पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया था. तभी से हर साल देश के प्रधानमंत्री यहां ध्वजारोहण करते हैं. इस बार भी 15 अगस्त, 2023 की सुबह 7 बजे ध्वजारोहण के साथ समारोह की शुरुआती होगी.
स्वतंत्रता दिवस के समारोह में क्या-क्या होता है
इस खास मौके पर सशस्त्र सेनाएं और दिल्ली पुलिस की टुकड़ियां PM को गार्ड ऑफ ऑनर देती है. ध्वारोहण, 21 तोपों की सलामी और राष्ट्रगान होता है. साथ ही इस दिन PM का संबोधन होता है. समारोह के अंत में तिरंगे वाले गुब्बारे छोड़े जाते हैं.
स्वतंत्रता दिवस 2023: लाल किले में कैसे होगी एंट्री?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Independence डे के इस सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए आपको ई-टिकट मिलेगी. इसके लिए खास www.aamantran.mod.gov.in वेबसाइट लॉन्च की गई है. (Ticket of Red fort) टिकट तीन रेंज में है- ₹20, ₹100 और ₹500 रुपये प्रति व्यक्ति. इसके बाद आपको वेबसाइट पर मांगी हुई डीटेल्स भरनी होंगीं, ताकि वेरिफिकेशन किया जा सके.
अब आपको टिकट की संख्या और कैटेगिरी सेलेक्ट करनी होगी. अब पेमेंट कर दें. ध्यान रहें टिकट की या तो हार्ड कॉपी निकाल लें या फिर मोबाइल में टिकट रख लें, जिसे एंट्री पर दिखा सकें. पुलिस की गाइडलाइंस के मुताबिक, इस बार फ्री में टिकट केवल दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों के बच्चों को दी जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस 2023: क्या है सिक्योरिटी
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास 5 से 7 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. (Independence day security) Venue पर कम से कम 16 हजार से ज्यादा AI बेस्ड CCTV लगाए जाएंगे. पुलिस ने उन लोगों को सख्त चेतावनी दी है, जो लोग अगर नारेबाजी या भीड़ जुटाने की कोशिश करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:05 PM IST