Elon Musk का भारत दौरा; Model 3 के साथ होगी टेस्ला की एंट्री, इन 2 शहरों में खुल सकता है शोरूम
Elon Musk India Visit: रविवार यानी कि 21 अप्रैल को एलॉन मस्क भारत पहुंच सकते हैं और 22 अप्रैल यानी कि सोमवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होगी.
Elon Musk India Visit: आने वाला हफ्ता भारतीय ऑटो बाजार के लिए बड़ा होने वाला है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) बहुत जल्द भारत दौरे पर आने वाले हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि रविवार यानी कि 21 अप्रैल को एलॉन मस्क भारत पहुंच सकते हैं और 22 अप्रैल यानी कि सोमवार को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होगी. बता दें कि एलॉन मस्क का ये पहला भारतीय दौरा है और भारत में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलेंगे. इस मुलाकात के दौरान वो भारत में निवेश के साथ कई सारे बड़े ऐलान हो सकते हैं. सबसे बड़ा ऐलान टेस्ला की एंट्री को लेकर हो सकता है.
Model 3 के साथ होगी एंट्री
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में टेस्ला की एंट्री होने वाली है और मॉडल 3 (Model 3) के साथ टेस्ला की भारत में एंट्री होगी. बता दें कि हाल में भारत सरकार ने नई पॉलिसी का नोटिफिकेशन जारी किया था. विदेशी कंपनियों के लिए नई ईवी पॉलिसी जारी की गई थी. इस पॉलिसी के तहत विदेशी कंपनियां भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की शर्त पर भारत में एंट्री ले सकती हैं. अगर भारत में कार मैन्युफैक्चरिंग होगी तो कंपनियों को कस्टम ड्यूटी पर छूट का फायदा मिलेगा.
इन 2 शहरों में खुल सकते हैं शोरूम
बता दें कि दिल्ली और कर्नाटक में शोरूम के लिए भी बातचीत एडवांस स्टेज में है और हो सकता है कि आने वाले समय में इन दोनों में से किसी एक शहर में टेस्ला अपना शोरूम खोले. देश में मॉडल 3 के साथ टेस्ला की एंट्री होगी. भारत में टेस्ला 3000 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकती है.
इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
ऑटो कंपनियों के अलावा एलॉन मस्क (Elon Musk) आईटी और स्पेस स्टार्टअप सेक्टर में भी निवेश की स्ट्रैटेजी तैयार कर सकते हैं. भारत मंडपम में स्टार्टअप्स के साथ बैठक हो सकती है. एलॉन मस्क भारत में निवेश का रोडमैप पेश कर सकते हैं. इसके अलावा EV कार के साथ कंपोनेंट मेकर और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में निवेश पर चर्चा हो सकती है.
इसके अलावा एलॉन मस्क भारत में सैटेलाइट आधारित सेवा की शुरुआत की रूपरेखा घोषित कर सकते हैं. हाल ही में DoT ने सैटेलाइट इंटरनेट पॉलिसी में बदलाव को मंजूरी दी है. सोशल मीडिया को और बेहतर, जिम्मेदार और सोशल इश्यू के लिए मुफीद करने और Deep Fake को रोकने के लिए तैयारियों की घोषणा कर सकते हैं.
02:25 PM IST