शादी में ले रहे हैं दहेज तो हो जाइए सावधान! 5 साल की जेल के साथ भरना पड़ सकता है हजारों जुर्माना, जानिए क्या कहता है कानून
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 2020 में दहेज के कारण करीब 7,000 हत्याएं हुईं. यानी करीब 19 महिलाएं हर रोज दहेज की वजह मारी गईं.
भारत हो या दुनिया का कोई भी देश विवाह बड़े धूमधाम से होता है. लेकिन कई देशों में दहेज प्रथा भी है. इसमें लड़की पक्ष दूल्हे को रकम या प्रॉपर्टी दहेज के तौर पर देता है. लेकिन भारत में इस प्रथा को खत्म करने के लिए कई तरह के कानून बनाए गए हैं. इसके तहत दहेज निषेध अधिनियम या डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट शामिल है. इस कानून के तहत दहेज उत्पीड़न मामलों को खत्म करने की कोशिश की जाती है.
क्या कहता है कानून?
दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (Dowry Prohibition Act, 1961) को दहेज प्रथा को रोकने और खत्म करने के लिए लाया गया. इसके तहत 2 सेक्शन हैं, जिसमें सेक्शन 3 और 4 आते हैं. इसमें सेक्शन 3 के अंतर्गत दहेज लेना या देना दोनों अपराध माना गया है. ऐसा करने पर अपराधी को 15 हजार रुपए के जुर्माने के साथ 5 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. जबकि सेक्शन 4 कहता है कि दहेज की मांग करने पर 6 महीने से 2 साल तक की सजा हो सकती है.
डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट
Domestic Violence Act के तहत भी महिलाएं दहेज खिलाफ अपनी आवाज उठा सकती हैं. इसके तहत किसी भी तरह के प्रताड़ना होने पर यह कानून मदद करता है.
भारत में दहेज के मामले
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 2020 में दहेज के कारण करीब 7,000 हत्याएं हुईं. यानी करीब 19 महिलाएं हर रोज दहेज की वजह मारी गईं. इसके अलावा 1,700 से ज्यादा महिलाओं ने दहेज से जुड़े कारणों की वजह से आत्महत्या कर ली.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:19 PM IST