घर में शादी है और कम पड़ रहे हैं पैसे? Marriage Loan से फटाफट होगा पैसों का जुगाड़...जानिए नियम और शर्तें
शादियों का सीजन चल रहा है. अगर आपके घर में भी भाई, बहन या बेटी की शादी है और आपको लग रहा है कि आपका बजट कम पड़ सकता है तो आप बैंक में मैरिज लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां जानिए मैरिज लोन की ब्याज दर, नियम और पात्रता.
शादियों का सीजन चल रहा है. जब घर में शादी होती है तो अच्छे खासे पैसों की जरूरत होती है. कई बार हम दिमाग में जो अनुमान लेकर चलते हैं, उससे कहीं ज्यादा पैसा शादी में खर्च हो जाता है. ऐसे में अचानक जब पैसों की जरूरत पड़ती है तो लोग दूसरों से उधार मांगकर काम चलाते हैं. अगर आपके सामने कभी ऐसी नौबत आ जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही किसी से पैसा उधार मांगने की जरूरत है. ऐसे में आप बैंक से मैरिज लोन (Marriage Loan) लेकर फटाफट पैसों का जुगाड़ कर सकते हैं.
ये हैं पर्सनल लोन के फीचर्स
- HDFC बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मैरिज लोन के तौर पर आप 50,000 रुपए से 40,00,000 रुपए तक बैंक से ले सकते हैं. लोन 12-60 महीने तक की अवधि के लिए ले सकते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुन सकते हैं.
- मैरिज लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही है. इसे लेने के लिए आपको किसी तरह की सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है. आपकी सैलरी के आधार पर लोन मिल जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- मैरिज लोन के अप्रूवल में बहुत समय नहीं लगता है. अगर आप एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहक हैं तो आप तुरंत ही प्री-अप्रूव्ड वेडिंग लोन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं अगर दूसरे बैंक के ग्राहक हैं, तो भी 4 घंटे के भीतर आपको अप्रूवल मिल जाता है. अप्रूवल मिलने और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद एक वर्किंग डे के अंदर लोन की राशि आपके अकाउंट में भेज दी जाती है.
- आपको वेडिंग लोन लेने के लिए बैंक जाना जरूरी नहीं है. आप घर ऑनलाइन ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रोसेस बहुत ही आसान है.
क्या है पात्रता
- चुनिंदा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों आदि) में काम करने वाले नौकरीपेशा एचडीएफसी में मैरिज लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- मैरिज लोन के लिए अप्लाई करने के लिए उउम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- कम से कम 2 साल की नौकरी का अनुभव हो, जिसमें मौजूदा नियोक्ता के साथ कम से कम 1 साल की नौकरी की हो.
- जिन लोगों का सैलरी अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है, उनकी मंथली इनकम कम से कम 25,000 रुपए होनी चाहिए. वहीं अगर सैलरी अकाउंट किसी दूसरे बैंक में है तो मिनिमम मासिक सैलरी 50,000 रुपए होनी चाहिए.
कितना ब्याज लिया जाता है?
मैरिज लोन पर 10.85% से 24.00% तक ब्याज आपसे लिया जा सकता है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी वगैरह ली जाती है. प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए किसी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है. लेकिन नॉन प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए आपसे तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट, दो लेटेस्ट सैलरी स्लिप और केवाईसी से जुड़े जरूरी डॉक्यमेंट्स मांगे जा सकते हैं.
07:00 AM IST