HDFC बैंक से 100000, 200000, 300000 और 500000 रुपए का Marriage Loan लिया, कितनी बनेगी Monthly EMI?
Written By: सुचिता मिश्रा
Sun, Dec 15, 2024 08:21 AM IST
Marriage Loan Calculator: मैरिज सेरेमनी एक बहुत बड़ा फंक्शन है. इसके लिए अच्छी खासी रकम की जरूरत पड़ती है. आप बेशक अपने पास फंड का इंतजाम रखें, लेकिन कई बार बजट गड़बड़ा जाता है और पैसे कम पड़ जाते हैं. ऐसे में किसी दूसरे से पैसा उधार मांगने से अच्छा है कि आप बैंक से लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर लें. तमाम बैंक शादी के लिए मैरिज लोन प्रोवाइड कराते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अगर HDFC बैंक से आप 100000, 200000, 300000 रुपए या इससे ज्यादा रकम Marriage Loan लेते हैं तो आपको हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी.