दिल्ली में पटाखा फोड़ा तो 6 महीने के लिए जाना होगा जेल, पढ़ लीजिए ये सख्त फरमान
Diwali 2022: दिल्ली में इस साल पटाखा फोड़ने पर 6 महीने तक की जेल या 200 रुपये जुर्माना लगेगा. वहीं पटाखों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और सेल पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Diwali 2022: इस साल दिवाली में पटाखा फोड़ना दिल्लीवासियों को काफी महंगा पड़ने पड़ने वाला है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में पटाखा फोड़ने पर 6 महीने तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना लगेगा. इसी के साथ विस्फोटक अधिनियम के सेक्शन 9B के तहत, राजधानी में पटाखों का प्रोडक्शन, स्टोरेज और सेल पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा हो सकती है. वहीं मुंबई में भी बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दो साल से लग रहा है प्रतिबंध
राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सितंबर में 1 जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के प्रोडक्शन, सेल और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी अवधि में दिवाली का त्योहार भी आता है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से यह किया जा रहा है. दिल्ली में 21 अक्टूबर से एक जन जागरूकता अभियान- 'दीये जलाओ पटाखे नहीं' शुरू किया जाएगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Strict actions will be taken against those who burst crackers till Diwali. Under IPC 268, there is a provision of fine of Rs 200 and/or jail for 6 months against those who burst crackers: Delhi Environment Minister Gopal Rai
— ANI (@ANI) October 19, 2022
राय ने बताया कि दिल्ली सरकार शुक्रवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51,000 दीये जलाएगी. इसी के साथ दिल्ली में पटाखों की खरीद और फोड़ने पर भारतीय दंड संहिता के तहत 200 रुपये का जुर्माना और छह महीने की जेल होगी.
टीमें करेंगी सख्त निगरानी
राय ने कहा कि दिल्ली में इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए 408 टीमों का गठन किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त के तहत 210 टीमों का गठन किया है, जबकि राजस्व विभाग ने 165 टीमों और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 33 टीमों का गठन किया है.
मुंबई में भी रहेगी सख्ती
Prohibition on selling firecrackers without permission in Mumbai. Actions will be taken against the seller of firecrackers who does not have a license: Mumbai Police pic.twitter.com/t96xUNBrqK
— ANI (@ANI) October 19, 2022
मुंबई पुलिस ने भी बुधवार को बताया कि मुंबई में बिना अनुमति पटाखों की बिक्री पर रोक जिन पटाखों के पास लाइसेंस नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
07:18 PM IST