दुनिया भर में मनाई जाती है अनोखी दिवाली, कहीं तेल और पानी से नहाने की परंपरा तो कहीं केले के पत्ते से दीपक बनाने की
दीपावली हमारे पड़ोसी देशों में ही नहीं बल्कि कुछ यूरोपियन देशों (European Country's Diwali) में भी मनाई जाती है. कुछ जगहों पर तो दीप जलाने और रोशनी करने के साथ-साथ आतिशबाज़ी करके भी खुशियां मनाई जाती हैं.
दुनिया भर में मनाई जाती है अनोखी दिवाली, कहीं तेल और पानी से नहाने की परंपरा तो कहीं केले के पत्ते से दीपक बनाने की
दुनिया भर में मनाई जाती है अनोखी दिवाली, कहीं तेल और पानी से नहाने की परंपरा तो कहीं केले के पत्ते से दीपक बनाने की
Diwali 2022: दिवाली का त्योहार खुशियां लेकर आता है. इस दिन भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास से लौटने की खुशी में यह दिन धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में दिवाली मनाई जाती है. लेकिन हर जगह इसको मनाने की तरीका अलग है. अलग-अलग देश अपने रीति-रिवाज के हिसाब से इस दिन को मनाते हैं. कहीं तेल और पानी से स्नान का रिवाज है तो कहीं हवा में लैंटर्न उड़ाने का. इसके साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में दिवाली पर कुत्ते की पूजा की जाती है.
जानें किस देश की क्या है मान्यता...
कुकुर तिहार- कुकुर तिहार के मौके पर नेपाल में कुत्तों की पूजा की जाती है. उन्हें माला पहनाकर तिलक भी लगाया जाता है. कुत्तों के लिए खास व्यंजन भी बनाए जाते हैं और उन्हें खाने को दिया जाता है. इसके साथ उन्हें दही भी खिलाई जाती है. नेपाल में इस प्रकाश पर्व को कुकुर तिहार पर्व कहते हैं.
श्रीलंका- इस देश में भी भारत की तरह ही त्योहार मनाया जाता है. यहां भारत की ही तरह घर में मिट्टी के दीये जलाकर मनाया जाता है. यहां भी पहले दीये जलाकर जगमग रोशनी की जाती है और फिर सब एक साथ मिलकर खाना खाते हैं. यहां पर लोग दिवाली के दिन स्नान करके नए कपड़े पहनते हैं और पूजा करते हैं.
फ्लोरिडा- इस देश में अलग तरह की दिवाली सेलिब्रेट की जाती है. यहां हर साल 31 अक्टूबर और एक नवंबर के बीच सैमहेन फेस्टिवल मनाया जाता है. जिस दौरान खूब पटाखे जलाए जाते हैं लेकिन इसका कोई धार्मिक संबंध नहीं होता है.
चीन और ताइवान- इस देश में दिवाली की तरह ही लैंटर्न फेस्टिवल मनाया जाता है. यहां दीया जलाने की प्रथा नहीं है लेकिन इस दिन लैंटर्न जलाकर हवा में उड़ाए जाते हैं.
मलेशिया- इस देश में दिवाली को हरि दिवाली के तौर पर जाना जाता है. यहां लोग तेल और पानी से स्नान करते हैं.इसके बाद देवी-देवताओं की पूजा करते हैं. इसके अलावा मेले भी लगते हैं.
थाइलैंड- इस देश में दिवाली के दिन केले की पत्तियों से सुंदर दीपक बनाया जाता हैं. रात में दीपकों में धूप रखकर जलाया जाता है. फिर इसे कुछ पैसों के साथ नदी में बहा दिया जाता है.इस त्यौहार को क्रियोंघ कहा जाता है.
कनाडा- कनाडा में हर साल 5 नवंबर को दीपावली मनाई जाती है. इस दिन वहां भारत की ही तरह दीया जलाकर पटाखे जलाए जाते हैं.
ये त्यौहार खासतौर पर न्यूफाउंडलैंड में मनाया जाता है.
फ्रांस- इस देश में यह त्योहार त्योहार जीसस क्राइस्ट की मां मेरी के प्रति शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है. दीपावली की ही तरह लोग 4 दिन तक अपने घरों के सामने मोमबत्तियां जलाते हैं.
12:58 PM IST