गिफ्ट के नाम पर एक्सपायर माल चिपकाया तो मंत्री जी को गुस्सा आया- 8 नवंबर को बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग
Diwali Gifts Expiry Date: त्योहारों के दिनों इस तरह की मिलावट और एक्सपायरी डेट पास गिफ्ट्स को आम लोगों के बीच उतारना कॉमन है लेकिन बड़े नेतागण भी इससे अछूते नहीं है. इसी के चलते सरकार ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
Diwali Gifts Expirt Date: हाल ही में दिवाली का त्योहार निकला है. दिवाली के समय आपके पास कई लोगों की तरफ से गिफ्ट्स आए होंगे और आपने भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या जान-पहचान के लोगों को दिवाली के गिफ्ट्स दिए होंगे. अक्सर त्योहारों की रौनक, चकाचौंध, समय की कमी और सामान की अच्छी पैकेजिंग की वजह से हम उस सामान की डीटेल नहीं ले पाते. डीटेल में उसकी एक्सपायरी डेट, मैन्यूफैक्चरिंग देश और ISI मार्क जैसे बातों पर गौर नहीं फरमाते हैं और इसी का फायदा दुकानदार और कंपनियां उठाती हैं. वैसे तो त्योहारों के दिनों इस तरह की मिलावट और एक्सपायरी डेट पास गिफ्ट्स को आम लोगों के बीच उतारना कॉमन है लेकिन बड़े नेतागण भी इससे अछूते नहीं है. इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सरकार की ओर से एक बैठक बुलाई गई है.
जागरुक अभियान पर हो रहा विचार
ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सरकार इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जागरुक अभियान चलाने पर काम कर रही है. सरकार जल्द इसके लिए रेगुलेश के फ्रेमवर्क पर काम कर रही है. इसके लिए सरकार की ओर से रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ बैठक बुलाई गई है और सूत्रों की माने तो 8 नवंबर को ये बैठक हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस बैठक ये कंपनियां होंगी शामिल
ज़ी बिजनेस को मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में BIS, FSSAI, QCI, Consumer Affairs मंत्रालय के अधिकारी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा होगी कि एक्सपायर माल पर कैसे रोक लगाई जाए.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि त्योहार के आसपास गिफ्टी और गिफ्ट हैम्पर में देखने को मिला है कि जो प्रोडक्ट पैकिंग में है, उसकी एक्सपायरी लगभग आ चुकी है. MNCs के नाम पर कुछ भी खरीदने से पहले ग्राहकों को बेसिक डीटेल्स पता होना चाहिए. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें छोटे और लोकल पैकिंग में भी एक्सपायरी डेट के आसपास का माल है.
इतना ही नहीं उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री पीयूष गोयल के साथ भी ऐसा ही मामला हुआ है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पास कई दिवाली गिफ्ट्स आए लेकिन उनमें से कुछ पैकेज की एक्सपायरी डेट आसपास ही थी और कुछ गिफ्ट्स पर मैन्यूफैक्चरिंग देश का नाम छुपाकर भारत के नाम की पर्ची चिपकी हुई थी.
04:16 PM IST