Muhurat Trading Closing: संवत 2079 के पहले दिन निफ्टी 17700 के ऊपर बंद, सेंसेक्स 525 अंक चढ़ा
Muhurat Trading Closing: संवत 2079 के पहले दिन (मुहूर्त दिवस) बाजार पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 154 अंक चढ़कर 17731 के स्तर तो सेंसेक्स 525 अंक चढ़कर 59,832 अंक पर बंद हुआ.
live Updates
Muhurat Trading Closing: संवत 2079 के पहले दिन (मुहूर्त दिवस) बाजार पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर्स में खरीदारी नजर आई. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक इंडेक्स में सबसे अधिक 1.28% की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में निफ्टी 154 अंक चढ़कर 17731 के स्तर तो सेंसेक्स 525 अंक चढ़कर 59,832 अंक पर बंद हुआ. मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार ने ऐतिहासिक रूप से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. ज्यादातर मुहूर्त पर सेंसेक्स में तेजी रही. साल 2021 की दिवाली के दिन एक घंटे के लिए हुई मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए थे. साल 2020 में दिवाली के दिन बाजार 0.45% चढ़कर बंद हुआ था. जबकि साल 2019 में दिवाली के दिन बाजार में 0.49% की तेजी दर्ज की गई थी. वहीं 2018 में मुहूर्त ट्रेडिंग में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.70% उछला था. 2017, 2016, 2012 और 2007 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान बाजार में गिरावट रही थी.
Nifty Top Losers
Hul, Kotak Bank, HDFC Life
Nifty Top Gainers
ICICI Bank, Nestle India, SBI, LT, HDFC, UPL
BSE ने लॉन्च किया गोल्ड EGR
- EGR: इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट्स
- गोल्ड EGR काफी बेहतर
- सभी रेगुलेटर्स का आभार
- अब तक 123 मेंबर्स के रजिस्ट्रेशन
- 10ग्राम और 100ग्राम के कॉन्ट्रैक्ट्स है
- प्रति ग्राम के कीमत स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी
- डीमैट फॉर्म में स्टोर कर सकते हैं
जैन साब के दिवाली पिक
- Panama Petro
- टारगेट- 340/350
Samvat 2079 के लिए Raamdeo Agrawal की क्या है मार्केट आउटलुट
- संवत 2078 में भारत दुनियाभर के बाजारों को आउटपरफॉर्म किया
- FY22-24 के बीच निफ्टी कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ सालाना 16% रहने का अनुमान
- मध्यम से लंबी अवधि के लिए भारतीय बाजारों पर पॉजिटिव
विकास सेठी की राय
SBI
टारगेट- 585 रुपये
सुमीत बगडिया के मुहूर्त ट्रेडिंग पिक
टाटा कंज्यूमर
टारगेट- 790/800 रुपये
कर्नाटक बैंक
टारगेट- 98/100 रुपये
अनिल सिंघवी की मुहूर्त ट्रेडिंग पिक
- Delta Corp
- टारगेट- 270/350 रुपये
ब्रेकिंग न्यूज
Rishi Sunak होंगे Britain के नए प्रधानमंत्री
अनिल सिंघवी ने दी AB Capital में खरीदारी की राय
🎬जानिए #MuhuratTrading के दिन अनिल सिंघवी ने क्यों दी AB Capital में खरीदारी की राय।
LIVE - https://t.co/KiEuDhNH20@AnilSinghvi_ #संवत2079 #StocksToBuy #Diwali pic.twitter.com/5pAd2BThM9
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 24, 2022
IRB Infra
जानिए #MuhuratTrading के दिन अनिल सिंघवी ने क्यों दी IRB Infra में खरीदारी की राय।
LIVE - https://t.co/KiEuDhNH20
@AnilSinghvi_ #संवत2079 #StocksToBuy pic.twitter.com/tSTW4rvW0J
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 24, 2022
त्योहारों में बंपर ऑटो बिक्री
- Diwali वीक में बिक्री में 40% की बढ़त संभव
- Navratri2022 से दीपावली तक 2 लाख यूनिट की बिक्री
- बिक्री के मामले में मारुति, ह्युंदई, टाटा मोटर्स टॉप-3 कंपनी
Nifty Top Losers
HUL
Nifty Top Gainers
LT, HDFC, ICICI bank, HDFC Bank, Tata Consumer, Nestle India
विकास सेठी की दिवाली PICK
- Praj Ind
- टारगेट- 557 रुपये