दिल्ली के प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार, AQI पहुंचा 290, सोमवार से स्कूलों का विंटर ब्रेक खत्म कर स्कूल खोलने का आदेश
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण में थोड़ा सुधार दिख रहा है. दिल्ली के कई जगहों का AQI 290 से कम दर्ज किया गया.
दिल्ली के प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार, AQI पहुंचा 290, सोमवार से स्कूलों का विंटर ब्रेक खत्म कर स्कूल खोलने का आदेश
दिल्ली के प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार, AQI पहुंचा 290, सोमवार से स्कूलों का विंटर ब्रेक खत्म कर स्कूल खोलने का आदेश
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण में थोड़ा सुधार दिख रहा है. दिल्ली के कई जगहों का AQI 290 से कम दर्ज किया गया. SAFAR के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय, पूसा, लोधी रोड, IIT दिल्ली, एयरपोर्ट T3, नोएडा, मथुरा रोड और धीरपुर जैसे क्षेत्रों में AQI 203, 169, 167, 193, 241, 193, 208 AQI दर्ज किया गया. प्रदूषण स्तर में सुधार देखते हुए सरकार ने स्कूलों का विंटर ब्रेक खत्म कर सोमवार यानी 20 नवम्बर से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है .
हवा में सुधार के बाद भी दिखी धूंध
हालांकि प्रदूषण में थोड़ा सुधार के बाद भी शहर में घनी जहरीली धुंध छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वायु गुणवत्ता पर संज्ञान लेने के बाद ट्रिब्यूनल ने पहले दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी किया था.
20 नवंबर से स्कूल खोलने का आदेश
दिल्ली सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल 20 नवंबर से खुल जाएंगे. ऑफ़लाइन मोड में पढ़ाई बंद हो जाएगी. GRAP IV में लगी पाबंदी हटा दी गई है. दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 20 नवंबर यानी सोमवार से सभी कक्षाएं (प्री-स्कूल से बारहवीं कक्षा तक) सोमवार से खुलेंगे. हालांकि, दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के एक आदेश के अनुसार, इस आदेश के जारी होने से अगले एक सप्ताह तक आउटडोर खेल गतिविधियां और सुबह की सभाएं आयोजित नहीं की जाएगी.
ये है आपके इलाके का हाल
सेक्टर-1, नोएडा - यूपीपीसीबी
पूर्वी दिल्ली · 225 AQI · ख़राब
सेक्टर - 125, नोएडा - यूपीपीसीबी
नोएडा · 253 एक्यूआई · खराब
सेक्टर - 62, नोएडा - आईएमडी
नोएडा · 264 एक्यूआई · खराब
पटपड़गंज · 326 एक्यूआई · बहुत खराब
सीआरआरआई मथुरा रोड, दिल्ली - आईएमडी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 187 एक्यूआई · मध्यम
आनंद विहार, दिल्ली - डीपीसीसी
साहिबाबाद · 351 एक्यूआई · बहुत खराब
विनोबा पुरी · 333 एक्यूआई · बहुत खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 298 एक्यूआई · ख़राब
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली - डीपीसीसी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 278 एक्यूआई · ख़राब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 309 एक्यूआई · बहुत खराब
बहादुर शाह जफर मार्ग · 333 एक्यूआई · बहुत खराब
शाहदरा · 239 एक्यूआई · ख़राब
लोधी रोड, दिल्ली - आईएमडी
गोकुलपुरी · 242 AQI · ख़राब
शाहदरा · 209 AQI · ख़राब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 260 AQI · ख़राब
रणजीत सिंह ब्लॉक · 300 एक्यूआई · ख़राब
नई दिल्ली · 314 एक्यूआई · बहुत खराब
मध्य दिल्ली · 267 AQI · ख़राब
नई दिल्ली · 316 एक्यूआई · बहुत खराब
श्री अरबिंदो मार्ग, 256 AQI · ख़राब
श्रीराम कॉलोनी · 332 एक्यूआई · बहुत खराब
दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी · 321 एक्यूआई · बहुत खराब
पश्चिमी दिल्ली · 283 एक्यूआई · खराब
पश्चिमी दिल्ली · 207 AQI · ख़राब
अशोक विहार II · 218 AQI · ख़राब
पश्चिमी दिल्ली · 205 एक्यूआई · खराब
03:05 PM IST