Delhi Pollution: बीते वर्षों की अपेक्षा इस बार राजधानी में कम प्रदूषण, दिल्ली सरकार ने बताई ये वजह
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि बीते वर्षों की तुलना में इस साल दिल्ली में प्रदूषण कम है. ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि विंटर एक्शन प्लान को सही समय पर लागू कर दिया गया.
दिल्ली सरकार का दावा है कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम है और एक्यूआई गंभीर स्थिति से बाहर है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि विंटर एक्शन प्लान को सही समय पर लागू कर दिया गया. इसके कारण प्रदूषण की गंभीर स्थिति नहीं बनी.
गोपाल राय ने बताया है कि दिल्ली के अंदर और खासतौर से उत्तर भारत में पिछले वर्षों के प्रदूषण के स्तर को देखा जाए तो 1 नवम्बर से 15 नवंबर तक दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार जाता रहा है. लेकिन इस साल अभी तक दिल्ली का औसत एक्यूआई गंभीर कैटेगरी में नहीं गया है.पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसके पीछे तीन मुख्य कारण बताए हैं जिसके चलते दिल्ली का AQI अभी भी गंभीर श्रेणी से बाहर है.
पर्यावरण मंत्री ने बताईं ये वजह
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, पहला दिल्ली में प्रदूषण में कमी आने की पहली वजह है कि दिल्ली के अंदर विंटर एक्शन प्लान के तहत जो काम किए जा रहे हैं, जिसमें डस्ट पॉल्यूशन, व्हीकल पॉल्यूशन को कम करने और आग जलने की घटना को रोकने और जगह-जगह पानी का किया जा रहा छिड़काव किया जा रहा है,, इन सब से भी प्रदूषण में कमी आई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरा कारण है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है, जिसके कारण प्रदूषण में कमी देखने को मिल रही है. पहले विंटर पर दीपावली का धुआं आता था और हवा की गति कम होती थी. जिससे दिल्ली में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बन जाता था.
तीसरा मुख्य कारण है कि इस बार अभी तक पूरी तरीके से ठंड नहीं आई है. गर्मी बनी हुई है और बीच-बीच में हल्की हवा भी चल रही है. इसके चलते प्रदूषण में काफी कमी महसूस हो रही है. पहले एक नवंबर के आसपास से ठंड का मौसम शुरू हो जाता था. उसमें स्मॉग का असर दिखाई देता था, उसके बाद दीपावली के पटाखे का असर और अन्य राज्यों में जल रही पराली का भी असर देखने को मिलता था. इन सबके असर से एक लेयर बन जाती थी. जिससे दिल्ली में प्रदूषण स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच जाता था.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बार दिल्ली के अंदर एंटी डस्ट अभियान के तहत पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट की निगरानी की गई है. सड़कों पर जो धूल उड़ रही है उसके लिए 200 से ज्यादा एंटी स्मोक गन लगाई गई हैं. इसके साथ एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू किया गया है, जिसमें आरडब्ल्यूए के लोगों को हिदायत दी गई है कि जहां पर नाइट ड्यूटी के दौरान कोई खुले में आग जलाता दिखे उसे बंद करवाई और वहां पर हीटर प्रोवाइड करवाएं.
03:31 PM IST