Delhi Weather: दिल्ली में लगातार आठवें दिन शीतलहर का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान लगातार है कम, जानें मौसम का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान (minimum temperature in Delhi) 2.4 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में बुधवार को लगातार आठवें दिन शीतलहर का प्रकोप (cold wave in Delhi) जारी रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भाषा की खबर के मुताबिक, मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान (minimum temperature in Delhi) 2.4 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली (Delhi Weather) में जनवरी 2020 में सात दिन शीतलहर चली थी, पिछले साल एक भी ऐसा दिन दर्ज नहीं किया गया.
दिल्ली में 5 से 9 जनवरी तक भीषण शीतलहर चली
खबर के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में 5 से 9 जनवरी तक भीषण शीतलहर चली जो एक दशक में इस महीने में प्रचंड शीतलहर की दूसरी सबसे लंबी अवधि रही. अभी तक इस महीने 50 घंटे तक घना कोहरा दर्ज किया गया जो 2019 के बाद से सबसे ज्यादा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया था कि दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव के चलते 19 जनवरी से शीतलहर(cold wave in Delhi) का प्रकोप थम जाएगा.
गुरुवार की रात हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार
पश्चिम एशिया से गर्म नम हवाओं वाली एक मौसम प्रणाली को पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है. जब एक पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र में आता है, तो हवा की दिशा बदल जाती है. पहाड़ों से आने वाली सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलनी बंद हो जाती हैं जिससे तापमान बढ़ता है. दिल्ली (Delhi Weather) में गुरुवार की रात हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 23-24 जनवरी को दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने और ओले गिरने का पूर्वानुमान है.
अभी तक बारिश नहीं हुई है
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
दिल्ली में सर्दी के मौसम (Delhi Weather) में अभी तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD delhi weather) के मुताबिक, ऐसा नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी के चलते हुआ. पिछले साल जनवरी में शहर में 82.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो 1901 के बाद से इस महीने में सबसे ज्यादा थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:34 AM IST