Delhi-NCR Pollution: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, कई जगहों का AQI 400 पार, यहां चेक करें अपने शहर का हाल
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी प्रदूषण गंभीर स्थिति में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
Delhi-NCR Pollution: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, कई जगहों का AQI 400 पार, यहां चेक करें अपने शहर का हाल
Delhi-NCR Pollution: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, कई जगहों का AQI 400 पार, यहां चेक करें अपने शहर का हाल
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी प्रदूषण गंभीर स्थिति में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 430, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जहांगीरपुरी में 428 है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा छाया रहेगा.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
ड्रोन वीडियो आज सुबह 7.10 बजे AIIMS के पास से रिकॉर्ड की गई है। pic.twitter.com/3hMh3tiDPp
यहां जानें अपने इलाके का हाल
सेक्टर-1, नोएडा - यूपीपीसीबी
पूर्वी दिल्ली · 331 एक्यूआई · बहुत खराब
सेक्टर - 125, नोएडा - यूपीपीसीबी
नोएडा · 332 एक्यूआई · बहुत खराब
सेक्टर - 62, नोएडा - आईएमडी
नोएडा · 369 एक्यूआई · बहुत खराब
पटपड़गंज, दिल्ली - डीपीसीसी
पटपड़गंज · 414 AQI · गंभीर
सीआरआरआई मथुरा रोड, दिल्ली - आईएमडी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 300 एक्यूआई · ख़राब
साहिबाबाद · 430 AQI · गंभीर
नेहरू नगर, दिल्ली - डीपीसीसी
विनोबा पुरी · 433 एक्यूआई · गंभीर
ओखला फेज़-2, दिल्ली - डीपीसीसी
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 393 एक्यूआई · बहुत खराब
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली - 378 AQI · बहुत खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 389 एक्यूआई · बहुत खराब
लोधी रोड, दिल्ली - आईएमडी
गोकलपुरी · 344 एक्यूआई · बहुत खराब
बहादुर शाह जफर मार्ग · 385 एक्यूआई · बहुत खराब
शाहदरा · 340 एक्यूआई · बहुत खराब
दक्षिण पूर्वी दिल्ली · 400 एक्यूआई · बहुत खराब
शाहदरा · 266 AQI · ख़राब
रणजीत सिंह ब्लॉक · 378 एक्यूआई · बहुत खराब
नई दिल्ली · 408 एक्यूआई · गंभीर
मध्य दिल्ली · 391 एक्यूआई · बहुत खराब
नई दिल्ली · 420 AQI · गंभीर
नई दिल्ली · 374 एक्यूआई · बहुत खराब
श्रीराम कॉलोनी · 411 एक्यूआई · गंभीर
दिल्ली दुग्ध योजना कॉलोनी · 381 AQI · बहुत खराब
पश्चिमी दिल्ली · 385 एक्यूआई · बहुत खराब
पश्चिमी दिल्ली · 209 AQI · ख़राब
अशोक विहार II · 333 AQI · बहुत खराब
पश्चिमी दिल्ली · 373 एक्यूआई · बहुत खराब
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 15, 2023
AQI in Anand Vihar at 430, in RK Puram at 417, in Punjabi Bagh at 423, and in Jahangirpuri at 428 pic.twitter.com/8rexxurdAb
जानें देश के राज्यों का हाल
1. दिल्ली, दिल्ली- 411
2. मुंबई, महाराष्ट्र- 172
3. कोलकाता,पश्चिम बंगाल- 164
4. पिंपरी, महाराष्ट्र- 162
5. पुणे, महाराष्ट्र-157
6. अहमदाबाद, गुजरात- 102
सबसे प्रदूषित प्रमुख शहर की रैंकिंग
लाहौर, पाकिस्तान-286
दिल्ली, भारत -251
ढाका, बांग्लादेश- 186
कोलकाता, भारत - 176
मुंबई, भारत- 171
बगदाद, इराक -166
शंघाई, चीन- 164
वुहान, चीन -162
कराची, पाकिस्तान- 160
कुवैत सिटी-159
पॉल्यूशन में ये काम करने से बचें.
- बाहर साइकिल चलाने से बचें.
- आउटडोर एक्सरसाइज करने से बचें.
- घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर रखें.
- घर से बाहर जानें पर हमेशा मास्क पहनें.
- घर पर एक Air purifier रखें.
- घर में किसी भी तरह का धुआं न जलाएं.
11:17 AM IST