दिल्ली सरकार मंगलवार को लॉन्च करेगी 150 इलेक्ट्रिक बसें, 3 दिन के लिए मुफ्त में सफर कर सकेंगे यात्री
Electric buses in Delhi: इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि 24 से 26 मई तक डीटीसी इलेक्ट्रिक बसों में यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे.
दिल्ली में यात्रियों को 24 से 26 मई तक इन बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. (फोटो: Arvind Kejriwal/Twitter)
दिल्ली में यात्रियों को 24 से 26 मई तक इन बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. (फोटो: Arvind Kejriwal/Twitter)
Electric buses in Delhi: दिल्ली के लोगों को मंगलवार को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. केजरीवाल सरकार यहां 150 इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च करेगी. खास बात ये है कि तीन दिनों के लिए इन 150 इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्री मुफ्त में सफर कर सकेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को डीटीसी के बेड़े में शामिल होने वाली नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और डीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
इसे लेकर दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि तीन दिन यानी 24 से 26 मई तक डीटीसी इलेक्ट्रिक बसों में सभी यात्री फ्री में सफर कर सकेंगे. अधिकारियों और डीटीसी के Crew कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो इस दौरान पैसेंजर्स को टिकट लेने के लिए न कहें.
- दिल्ली सरकार अगले 3 दिन सभी यात्रियों को #eBus में मुफ्त यात्रा कराएगी
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) May 23, 2022
- मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal मंगलवार को लांच करेंगे 150 इलेक्ट्रिक बस#Delhi #Govt @ZeeBusiness @AamAadmiParty pic.twitter.com/mopvXldVRR
इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को दिखाएंगे हरी झंडी
अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है. सीएम केजरीवाल मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से इन बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. परिवहन विभाग की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया, ‘‘मुझे यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा 24.05.2022 से 26.05.2022 तक की अवधि के लिए डीटीसी की सभी इलेक्ट्रिक बस में सभी बस यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.’’
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसमें कहा गया, ‘‘डीटीसी के सभी अधिकारियों और संचालन दल को तदनुसार सूचित किया जाए कि वे डीटीसी की सभी शुद्ध इलेक्ट्रिक बस में उपरोक्त तीन दिन की अवधि के दौरान यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें.’’ डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है.
अधिकारी ने कहा कि ‘‘150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 हो जाएगा. डीटीसी को जून और जुलाई में 150 और ई-बसें प्राप्त होंगी.’’
08:05 PM IST