सरकार की इस योजना से आसान हो जाएगा आम आदमी का जीवन, जल्द पूरा होगा पहला चरण
मार्च तक देश की लगभग 1.25 लाख ग्राम पंचायतों तक भारत नेट ब्राडबैंड के तहत हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं को पहुंचा दिया जाएगा. यह घोषणा दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने दी है.
दिसम्बर तक 1 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंच जाएगा हाई स्पीड इंटरनेट (फाइल फोटो)
दिसम्बर तक 1 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंच जाएगा हाई स्पीड इंटरनेट (फाइल फोटो)
मार्च तक देश की लगभग 1.25 लाख ग्राम पंचायतों तक भारत नेट ब्राडबैंड के तहत हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं को पहुंचा दिया जाएगा. यह घोषणा दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने दी है. उन्होंने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 50 फीसदी काम को पूरा कर लिया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत देश की लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़े जाने की येाजना है. वहीं इस पोजेक्ट में जल्द ही पुलिस स्टेशनों, हाई स्कूल, पोस्ट ऑफिस, प्राइमरी हेल्थ सेंटर व अन्य शिक्षण संस्थानों को भी जोड़े जाने की योजना है.
भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत मिलेंगी ढेरों सुविधाएं
भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत सरकार की योजना सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक आसानी से पहुंचाने की भी है. इस योजना के तहत सरकार ई गवर्नेंस को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है. सभी ग्राम पंचायतों व संस्थानों को भारत नेट से जोड़े जाने के बाद सरकार के लिए ई हेल्थ , ई एजुकेशन, ई बैंकिंग व अन्य सेवाएं देश के नागरिकों तक पहुंचानी आसान हो जाएंगी.
दिसम्बर तक जुड़ जाएंगी 1 लाख ग्राम पंचायतें
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने कहा कि BBNL का पूरा जोर है कि जल्द से जल्द सभी ग्राम पंचायतों व संस्थानों को भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत जोड़ दिया जाए. वहीं इस प्रोजेक्ट के तहत सर्विस डिलीवरी व मेंटिनेंस जैसे गंभीर मुद्दों के बारे में भी ध्यान दिया जा रहा है. सिन्हा ने कहा कि इस बात पर पूरा जोर दिया जा रहा है दिसम्बर 2017 तक लगभग 1 लाख ग्राम पंचायतों को भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत जोड़ दिया जाए.
05:35 PM IST