Monsoon 2019: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित कई इलाकों में बारिश
जल्द ही देश के कई इलाकों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून मध्य महाराष्ट्र मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, विदर्भ तेलंगाना ओडिशा, झारखंड, बिहार में दस्तक दे चुका है. वहीं अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानूसन दस्तक दे सकता है.
मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई इलाको में शुरू हुई बारिश (फाइल फोटो)
मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई इलाको में शुरू हुई बारिश (फाइल फोटो)
जल्द ही देश के कई इलाकों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने मध्य महाराष्ट्र मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, विदर्भ तेलंगाना ओडिशा, झारखंड, बिहार में दस्तक दे चुका है. वहीं अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानूसन दस्तक दे सकता है.
मानसून रेखा इन इलाकों से गुजर रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून रेखा फिलहाल आदिलाबाद, रत्नागिरी, ब्रम्हपुरी, सोलापुर, वाराणसी और गोरखपुर से होकर गुजर रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश को को पूरी तरह से कवर कर लेगा.
जुलाई में होगी अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अब तक जून में हुई बारिश सामान्य से काफी कम रही है. मॉनसून की सामान्य बारिश की तुलना में अब तक 39 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं जुलाई में मानसून के चलते देश भर में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
बिहार में शुरू हुई मानसून की बारिश
बिहार में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है. यहां पर ठाकुरगंज में 4 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह से जमुई, फारबिसगंज, नवादा, झाझा, और त्रिवेणी में दो 2 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है. बगहा में 4 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई है.
03:01 PM IST