Aadhaar में चेंज करना है मोबाइल नंबर! ऐसे करें ओटीपी से ऑनलाइन एप्लीकेशन जेनरेट
अगर आपको 12 अंकों के अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना है या बदलना है तो इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट कर सकते हैं. फिर आपको आधार केंद्र जाना होता है.
आप डायरेक्ट आधार केंद्र पर भी जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
आप डायरेक्ट आधार केंद्र पर भी जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. (रॉयटर्स)
एक डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार (Aadhaar) का महत्व आप बखूबी जानते हैं. इसको देखते हुए हमेशा यह कोशिश रखें कि आपका आधार हमेशा अपडेटेड रहे. इससे आपको ही सुविधा होगी. यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) की तरफ से आधार में अपडेट करने की सुविधा दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर आप अपडेट कर सकते हैं. अगर आपको 12 अंकों के अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना है या बदलना है तो इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट कर सकते हैं. फिर आपको आधार केंद्र जाना होता है.
ओटीपी के जरिये ऐसे करें फॉर्म जेनरेट
- इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/ पर विजिट करें
- ओपन हो चुकी वेबसाइट पर ओपन पेज पर अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा के जरिये लॉग इन करें
- लॉगइन होने के बाद डिटेल चेक कर लें और फिर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
- ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को दाईं तरफ दिए बॉक्स में एंटर करें और submit OTP and process पर क्लिक करें.
- आपके सामने अब नया पेज होगा जिसपर आपको आधार सर्विस दिखेगा. यहां update Aadhar पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Name, Aadhar Number, Resident Type और what do you want to update अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे.
- अब चूकि आपको मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना है तो आप पहले सभी जरूरी डिटेल भरें और फिर ‘what do you want to update’ सेक्शन के तहत ‘Mobile Number’ सलेक्ट करें. फिर proceed पर क्लिक करें.
- इसके बाद ओपन हुआ नया पेज आपसे मोबाइल नंबर कैप्चा की डिमांड करेगा. यहां सभी बॉक्स को भरें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. ऐसा करने पर मोबाइल पर रिसीव ओटीपी को एंटर करें और वेरिफाई करें और फिर ‘Save and Proceed’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद सभी डिटेल को आखिरी बार अच्छी तरह जांच लें और Submit पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने आपके अपॉइनमेंट आईडी के साथ Success Screen होगा.
- इसके बाद ‘Book Appointment’ ऑप्शन पर क्लिक करें ताकि आधार केंद्र पर आपका एक स्लॉट बुक हो जाए. इसके बाद आपको आधार केंद्र पर जाकर 25 रुपए फीस देनी होती है. इसके बाद आपका नंबर अपडेट हो जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
बता दें आप डायरेक्ट आधार केंद्र पर भी जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. यहां आपको एक फॉर्म भरकर देना होता है. आपको फीस भी देनी होती है. यूआईडीएआई ने सुरक्षा कारणों से ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदलने की अनुमति नहीं दी है.
01:37 PM IST