फेस्टिव सीजन के बावजूद 0.9% बढ़ी कार की थोक बिक्री; जानें स्कूटर और मोटरसाइकिल का आंकड़ा
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में ऑटो सेक्टर के थोक बिक्री के आंकड़ें मामूली रहे हैं. टू-व्हीलर सेगमेंट की थोक बिक्री में तेजी दर्ज हुई लेकिन पैसेंजर व्हीकल की थोक ब्रिकी में मामूली तेजी दिखी.
अक्टूबर का महीना फेस्टिवल वाला रहा. अक्टूबर में अलग-अलग ऑटो कंपनियों ने ऑटो सेल्स के आंकड़ें पेश किए थे, जिसके बाद ये पता चला था कि अक्टूबर में ऑटो सेक्टर को फेस्टिवल का बड़ा सहारा मिला. फेस्टिवल के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स से लेकर टू और थ्री व्हीलर तक ऑटो सेल्स के मामले में तेजी दर्ज हुई. हालांकि अब ऑटो सेल्स के थोक बिक्री के आंकड़ें सामने आ चुके हैं. अक्टूबर में ऑटो सेल्स की थोक बिक्री देखेंगे तो इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में ऑटो सेक्टर के थोक बिक्री के आंकड़ें मामूली रहे हैं. टू-व्हीलर सेगमेंट की थोक बिक्री में तेजी दर्ज हुई लेकिन पैसेंजर व्हीकल की थोक ब्रिकी में मामूली तेजी दिखी.
क्या है SIAM की रिपोर्ट
पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर मामूली बढ़त के साथ 3,93,238 इकाई हो गई है. उद्योग संगठन सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी. अक्टूबर 2023 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,89,714 इकाई थी. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने बयान में कहा, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 21,64,276 इकाई हो गई, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 18,95,799 इकाई थी.
स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री
स्कूटर की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,21,200 इकाई रही. मोटरसाइकिल की थोक बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,90,696 इकाई हो गई, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 12,52,835 इकाई थी. अक्टूबर में मोपेड की बिक्री घटकर 52,380 इकाई रह गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी माह यह 53,162 इकाई थी.
थ्री और फॉर व्हीलर की थोक बिक्री
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने मामूली गिरावट के साथ 76,770 इकाई रह गई, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 77,344 इकाई थी. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अक्टूबर 2024 में दो मुख्य त्यौहार दशहरा और दिवाली होने से उपभोक्ता मांग बढ़ी जिससे मोटर वाहन उद्योग को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला. उन्होंने कहा कि पैसेंजर व्हीकल ने 0.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अक्टूबर में 3.93 लाख इकाइयों की अपनी उच्चतम बिक्री दर्ज की.
मेनन ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड ने भी 2024 में अक्टूबर की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. उन्होंने कहा कि ये उच्च वृद्धि वाहन पंजीकरण आंकड़ों में भी परिलक्षित हुई. अक्टूबर 2024 में यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों दोनों के पंजीकरण में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई.
12:45 PM IST