ऑटो कंपनियों ने जारी किए सेल्स रिजल्ट, जानिए किस कंपनी ने बेचीं कितनी गाड़ियां
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 1,64,439 इकाई थी.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,81,531 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 1,64,439 इकाई थी. एमएसआईएल ने रविवार को बताया कि घरेलू यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,41,312 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,34,158 वाहन बेचे गए थे.
ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री समीक्षाधीन माह में 9,750 इकाई रही, जो नवंबर 2023 में 9,959 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री नवंबर में घटकर 61,373 इकाई रह गई, जो एक साल पहले महीने में 64,679 इकाई थी. ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसी बहुद्देशीय वाहनों ने पिछले महीने 59,003 इकाइयां बेची, जो पिछले साल नवंबर में 49,016 इकाई थी.
वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 10,589 इकाई रही, जबकि नवंबर, 2023 में यह 10,226 इकाई थी. वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,926 इकाई रही, जबकि नवंबर, 2023 में 2,509 इकाई थी. एमएसआईएल ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 28,633 इकाई रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 22,950 इकाई था.
सुजुकी मोटरसाइकिल
TRENDING NOW
LPG Cylinder Price: 1 दिसंबर की सुबह-सुबह महंगाई का जोरदार झटका, ₹16.50 महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
"कोई दूसरा मूर्ख ढूंढें"; डोनाल्ड ट्रंप का BRICS देशों को खुला अल्टीमेटम: कहा- डॉलर के खिलाफ जाने की कोशिश की तो...
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) की नवंबर में कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 94,370 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 87,096 इकाई थी. एसएमआईपीएल ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 78,333 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 73,135 इकाई थी. कंपनी का निर्यात नवंबर में 15 प्रतिशत बढ़कर 16,037 इकाई हो गया, जो नवंबर 2023 में निर्यात की गई 13,961 इकाई था.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री मामूली बढ़कर 74,753 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 74,172 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 73,246 इकाई हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 72,647 इकाई थी. बयान के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री नवंबर में दो प्रतिशत बढ़कर 47,117 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 46,143 इकाई थी. इसी तरह, ईवी सहित घरेलू पीवी की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,063 इकाई रही, जो नवंबर, 2023 में 46,068 इकाई थी. पिछले महीने कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 27,636 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 28,029 इकाई थी.
हुंदै मोटर इंडिया
हुंदै मोटर इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 61,252 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान माह में 65,801 इकाई थी. हुंदै मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत घटकर 48,246 इकाई रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 49,451 इकाई थी.
निर्यात पिछले महीने 20 प्रतिशत घटकर 13,006 इकाई रह गया. हुंदै मोटर इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि एसयूवी के क्षेत्र में वर्चस्व को मजबूत करने की दिशा में कंपनी का प्रयास नवंबर में भी जारी रहा और कुल घरेलू बिक्री में एसयूवी का योगदान 68.8 प्रतिशत रहा.
टीवीएस मोटर
टीवीएस मोटर कंपनी की नवंबर में कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 4,01,250 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,64,231 इकाई थी. टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहन बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,92,473 इकाई हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 3,52,103 इकाई थी. नवंबर, 2024 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3,05,323 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 2,87,017 इकाई थी.
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 26,292 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 16,782 इकाई थी. कंपनी के तिपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में कम होकर 8,777 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2023 में 12,128 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि उसका निर्यात पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 93,755 इकाई हो गया, जो नवंबर, 2023 में 75,203 इकाई था.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 25,586 इकाई हो गई. टीकेएम ने रविवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 17,818 इकाइयां बेची थीं. टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सर्विस-पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने बयान में कहा, “हमारा विविध पोर्टफोलियो, हैचबैक से लेकर एसयूवी तक, अलग-अलग जीवन शैली के अनुरूप परिवहन समाधान प्रदान करता है.” उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 कंपनी की अपेक्षाओं से कहीं बेहतर रहा है. उन्होंने कहा, “हम इसे मजबूती से समाप्त करने के लिए कमर कस रहे हैं, साथ ही हम बाजार की उभरती मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए ग्राहक अनुभव को फिर से परिभाषित करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि नवंबर 2024 में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 6,019 इकाई हो गई. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन विंडसर ने 3,144 इकाइयों की थोक बिक्री के साथ लगातार दूसरे महीने अपने मजबूत प्रदर्शन को जारी रखा है. कंपनी ने कहा कि कुल मासिक बिक्री में नए ऊर्जा वाहनों (एनईवी) का हिस्सा 70 प्रतिशत है.
ओला इलेक्ट्रिक
त्योहारी सीजन (Festive Season) के कारण अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड बिक्री हासिल करने के बाद नवंबर में इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है. वाहन पोर्टल के डेटा के मुताबिक, नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक के वाहनों के पंजीकरण की संख्या मासिक आधार पर 33 प्रतिशत गिरकर 27,746 यूनिट्स रह गई है. इस साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 40,000 यूनिट्स से भी अधिक था.
पंजीकरण कम होने के कारण कंपनी का मार्केट शेयर नवंबर में गिरकर 24 प्रतिशत रह गया है, जो कि अक्टूबर में 30 प्रतिशत था. हालांकि, कंपनी अभी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेल्स में पहले स्थान पर है. भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाले ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में हाल के दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इसकी वजह बाजार में प्रतिस्पर्धा का बढ़ना और खराब सर्विस एवं प्रोडक्ट क्वालिटी को माना जा रहा है.
ओला इलेक्ट्रिक के साथ टीवीएस मोटर के ईवी दोपहिया वाहनों के पंजीकरण में मासिक आधार पर 13 प्रतिशत की कमी आई है. नवंबर में टीवीएस के कुल 26,036 ईवी दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ. हालांकि, टीवीएस का मार्केट बीते महीने बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया है, जो कि पहले 21.5 प्रतिशत था.
नवंबर में बजाज ऑटो के 24,978 ईवी दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ है. मासिक आधार पर कंपनी की ब्रिकी में 12 प्रतिशत की कमी आई है. कंपनी का नवंबर में मार्केट शेयर 22 प्रतिशत रहा है. यह अक्टूबर में 20 प्रतिशत था. एथर एनर्जी के ईवी दोपहिया वाहनों के पंजीकरण की संख्या में बीते महीने 24 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है और यह 12,217 यूनिट्स रही. वहीं, अक्टूबर में 16,148 यूनिट्स का पंजीकरण हुआ था.
बड़ी कंपनियों की बिक्री में कमी आने के कारण नवंबर में ईवी दोपहिया वाहनों का कुल पंजीकरण मासिक आधार पर 18 प्रतिशत कम होकर 1.14 लाख यूनिट्स रह गया है. हालांकि, सालाना आधार पर पंजीकरण में 23.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
04:43 PM IST